A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
You are Here : Home » Ajab Gajab News » UP Board Topper

यूपी बोर्ड टॉपर्स को योगी सरकार का गिफ्ट, 1 लाख रुपये-लैपटॉप और घर तक पक्की सड़क | UP board toppers laptop cash yogi adityanath govt

UP Board Topper

सरकार ने टॉपर्स को 1-1 लाख रुपये और लैपटॉप देने का ऐलान किया है. साथ ही टॉपर्स को सड़क की भी सौगात दी जाएगी. टॉपर्स के घर तक जाने वाली सड़क का नामकरण उनके नाम पर किया जाएगा. जिन टॉपर्स के घर तक पक्की सड़क नहीं है, वहां पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा.

  • टॉपर्स के घर तक सड़क बनवाएगा PWD
  • डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया ऐलान

यूपी बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने वालों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने टॉपर्स को 1-1 लाख रुपये और लैपटॉप देने का ऐलान किया है. साथ ही टॉपर्स को सड़क की भी सौगात दी जाएगी. टॉपर्स के घर तक जाने वाली सड़क का नामकरण उनके नाम पर किया जाएगा. जिन टॉपर्स के घर तक पक्की सड़क नहीं है, वहां पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले मेधावियों के घर तक पक्की सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग कराएगा. उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड से 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले 20-20 छात्र-छात्राओं के घर तक सरकार शानदार पक्की सड़क बनाएगी. मौर्य ने कहा है कि यूपी बोर्ड के अलावा सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड के टॉपर्स के घर तक भी पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा.

यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा कि ये बच्चे देश का भविष्य हैं और आगे की परीक्षाओं में भी उनकी सफलता की ये निरंतरता इसी तरह से बनी रहे. इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज के अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस में पौधरोपण किया. उन्होंने सर्किट हाउस के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डिजिटल तरीके से 600 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया.

डिप्टी सीएम ने कहा है कि सरकार खस्ताहाल सड़कों को जल्द दुरुस्त करेगी. उन्होंने कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की और प्रदेशवासियों से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस का अनुपालन करने की अपील की. डिप्टी सीएम ने कहा कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क का उपयोग बेहद जरूरी है.

बागपत की रिया ने 10वीं, अनुराग ने 12वीं में किया टॉप

बता दें कि यूपी बोर्ड से 10वीं की परीक्षा में बागपत के श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज की रिया जैन ने 96.67 फीसदी अंक के साथ टॉप किया, वहीं 12वीं में भी इसी स्कूल के अनुराग मलिक ने 97 फीसदी अंक के साथ प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया. 10वीं की परीक्षा में श्री साईं इंटर कॉलेज बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा 95.83 और बाराबंकी के ही सद्भावना इंटर कॉलेज के योगेश प्रताप सिंह 95.33 फीसदी अंक के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. 12वीं में एसपी इंटर कॉलेज प्रयागराज के प्रांजल सिंह 96 फीसदी अंक के साथ दूसरे और गोपाल इंटर कॉलेज औरैया के उत्कर्ष शुक्ला 94.80 फीसदी अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

Tags: up board result toppers laptop cash yogi govt road up board topper

You may be intrested in

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):