A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
You are Here : Home » Ajab Gajab News » Post Office New Scheme

पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम ने दिया 6.5% से ज्यादा ब्याज, कई बैंकों की FD से अधिक हुआ मुनाफा

इसी में केसीसी, केवीपी या एनएससी भी आती है. इन सबका हिसाब देखें तो बैंकों की एफडी से ज्यादा ब्याज इन टर्म डिपॉजिट पर मिल रहा है. 5 साल के लिए अगर बैंक में निवेश करें और इतना ही पैसा 5 साल के लिए पोस्ट ऑफिस में निवेश करें तो इसका अंतर साफ दिख जाएगा..

Post Office New Scheme

पोस्ट ऑफिस की कई स्कीम ऐसी है जिसमें निवेश का रिटर्न कई बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से ज्यादा मिला है. एफडी का रिटर्न अगर 6 फीसदी अधिकतम मान कर चलें तो पोस्ट ऑफिस की कई स्कीम हैं जिनमें 6.5 फीसदी तक ब्याज मिला है. इस लिहाज से बैंकों की एफडी से ज्यादा मुनाफा पोस्ट ऑफिस की स्कीम में मिल रहा है. अगर डाकघर के राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) की करें तो इसने 6.8 फीसदी की दर से रिटर्न दिया है जो किसी भी बैंक की एफडी से ज्यादा है.

अगर 5 साल की अवधि मान कर चलें तो SBI की FD और post office की term deposit में 1.3 फीसदी का अंतर मिलेगा. 5 साल की एफडी कराएं तो स्टेट बैंक में 5.4 फीसदी का रिटर्न मिलेगा, जबकि पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट पर 6.7 फीसदी का ब्याज मिलेगा. पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट में एक साल, दो साल और तीन साल के लिए ब्याज की दर 5.5 फीसदी है, जबकि 5 साल की फिक्स डिपॉजिट पर 6.7 फीसदी ब्याज मिल रहा है. इस लिहाज से एसबीआई की एफडी से ज्यादा लाभदायक पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट है.

यहां टर्म डिपॉजिट का अर्थ एफडी, आरडी या अन्य छोटी बचत योजनाओं से है. इसी में केसीसी, केवीपी या एनएससी भी आती है. इन सबका हिसाब देखें तो बैंकों की एफडी से ज्यादा ब्याज इन टर्म डिपॉजिट पर मिल रहा है. 5 साल के लिए अगर बैंक में निवेश करें और इतना ही पैसा 5 साल के लिए पोस्ट ऑफिस में निवेश करें तो इसका अंतर साफ दिख जाएगा. स्टेट बैंक की एफडी में 5 साल बाद 1 लाख का 1,64,362 रुपये मिलेगा, जबकि पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट में इसी अवधि में 1 लाख पर 2,00,16 रुपये मिलेंगे.

इसी तरह अगर आप पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट (RD) में पैसे निवेश करते हैं तो वहां भी बैंकों की एफडी से ज्यादा मुनाफा मिल रहा है. पोस्ट ऑफिस की आरडी पर अभी 5.8 फीसदी का ब्याज मिल रहा है जो कई बैंकों की एफडी से ज्यादा है. आप चाहें तो पोस्ट ऑफिस मंथली स्कीम में पैसा जमा कर सकते हैं जहां 6.6 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. यह ब्याज किसी भी बैंक की एफडी से ज्यादा है. अगर इस ब्याज दर को देखते हुए आप पोस्ट ऑफिस की मंथली स्कीम में पैसा लगाते हैं तो आपकी जमा राशि करीब 10.91 साल में दोगुनी हो जाएगी.

पोस्ट ऑफिस की सबसे तगड़ी स्कीम में सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम का नाम आता है. यह स्कीम अभी 7.4 परसेंट का ब्याज दे रही है. इस दर पर कहीं किसी बैंक में कोई रिटर्न नहीं मिलता. अगर कोई वरिष्ठ नागरिक पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन स्कीम की दर 7.4 फीसदी पर पैसा लगाता है तो 9,73 साल में राशि दोगुनी हो जाएगी. ऐसे ही अगर पोस्ट ऑफिस के 15 साल के पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) की बात करें तो इसमें फिलहाल 7.1 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. इस रेट से आपका पैसा दोगुना होने में करीब 10.14 साल लगेंगे.

डाकघर में FD में निवेश करना बहुत आसान है. इस बारे में इंडिया पोस्ट ने अपनी वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी दी है. इस जानकारी के मुताबिक आप पोस्ट ऑफिस में 1,2, 3 या 5 साल समेत अलग-अलग अवधि के लिए FD करवा सकते हैं. आप इस योजना में जितना अधिक निवेश करेंगे, आपको उतना ही अधिक लाभ मिलेगा. इस योजना में अधिक निवेश के साथ परिपक्वता अधिक है.

  • भारत सरकार आपको डाकघर में सावधि जमा पर गारंटी देती है.
  • निवेशकों का पैसा पूरी तरह सुरक्षित
  • इसमें FD ऑफलाइन (नकद, चेक) या ऑनलाइन (नेटबैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग) तरीकों से की जा सकती है.
  • आप एक से अधिक FD में निवेश कर सकते हैं. साथ ही आपका FD अकाउंट जॉइंट हो सकता है.
  • 5 साल के लिए सावधि जमा या सावधि जमा आपको आईटीआर दाखिल करते समय कर छूट देगा.
  • एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में आसानी से FD ट्रांसफर कर सकते हैं.

जानें- कितना मिलेगा ब्याज

पोस्ट ऑफिस में FD में निवेश करने के लिए आप चेक या कैश में भुगतान करके खाता खोल सकते हैं. खाते न्यूनतम 1,000 रुपये से खोले जा सकते हैं और अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है. विशेष रूप से, एफडी बहुत अधिक ब्याज प्रदान करते हैं. इसके तहत 7 दिन से लेकर एक साल तक की FD पर 5.50 फीसदी ब्याज मिलता है. 1 साल 1 दिन से 2 साल की FD पर भी यही ब्याज दर उपलब्ध है. वहीं 3 साल तक की FD पर 5.50 फीसदी की दर से ब्याज भी मिलता है. 3 साल और 1 दिन से लेकर 5 साल तक की FD पर 6.70 फीसदी ब्याज मिलता है.

You may be intrested in

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):