A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
You are Here : Home » Ajab Gajab News » Election 2024 Dates / चुनाव 2024 तारीख

चुनाव शेड्यूल 2024 : जानिए किस चरण में कहां होंगे मतदान | चुनाव 2024 तारीख, 2024 चुनाव के आंकड़े, 2024 चुनाव के नतीजे | Lok Sabha Election 2024 Dates, Notifications Parties Latest Updates

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव 7 चरणों में संपन्न होंगे। 4 जून को नतीजे आएंगे। Election will be held in 7 phases on Apr 19, 26, May 7, 13, 20, 25 and June 1..

lok sabha election 2024 schedule

आगामी चुनावों में 12 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर करीब 97 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं. 10.5 लाख से अधिक मतदान केंद्र हैं, 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा. निर्वाचन आयोग ने कहा कि हमारा वादा इस तरह से राष्ट्रीय चुनाव कराने का है, जिससे विश्व स्तर पर भारत का गौरव बढ़े.

पिछली बार लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की गयी थी और 11 अप्रैल से सात चरणों में मतदान हुआ था. मतगणना 23 मई को हुई थी. पिछले संसदीय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 303 सीटें जीती थी जबकि कांग्रेस को 52 सीट मिली थीं. वह लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद हासिल करने के लिए पर्याप्त संख्या बल नहीं जुटा पायी थी.

लोकसभा इलेक्शन – Lok Sabha Election Date 2024 | लोकसभा चुनाव शेड्यूल 2024

Lok Sabha Chunav 2024 Date / 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव 2019 , 19 अप्रैल से शुरू होगा मतदान, यहां जानें सभी महत्वपूर्ण तारीखें

फेज तारीख राज्य सीट
फेज 1 19 अप्रैल 2024 21 102
फेज 2 26 अप्रैल 2024 12 88
फेज 3 7 मई 2024 13 94
फेज 4 13 मई 2024 10 96
फेज 5 20 मई 2024 7 49
फेज 6 25 मई 2024 7 57
फेज 7 1 जून 2024 8 57

Lok Sabha Election 2024 Date: 04 जून, 2024 को होगी मतगणना

पहले चरण में 19 अप्रैल को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग की जाएगी। वहीं दूसरे चरण में 13 राज्यों की 89 सीटों, तीसरे चरण में 12 राज्यों की 94 सीटों, चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों, पांचवें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों, छठे चरण में 7 राज्यों की 57 सीटों और सातवें चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग की जाएगी।

मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नई लोकसभा का गठन उससे पहले होना है. 19 अप्रैल से 7 चरणों में लोकसभा चुनाव 2024 होंगे और वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां चरण 1 जून को होगा.

लोकसभा चुनाव शेड्यूल 2024 (Lok Sabha Elections 2024 Schedule) (Assembly Election Date 2024)

543 लोकसभा चुनाव क्षेत्रों में 10 लाख पोलिंग स्टेशन के लिए इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन और पेपर ट्रेल मशीन समय पर पहुंचाने की आवश्यकता होगी।

खास बात ये है कि इवीएम की सुरक्षा के लिए जीपीएस ट्रेकिंग सिस्टम लगाया जाएगा

1950 टोल फ़्री नंबर पर वोटिंग लिस्ट से जुड़ी जानकारी ले सकेंगे.

कोई भी शख्स आचार संहिता के उल्लंधन की जानकारी एक एंड्रॉयड एप के जरिए दे सकता है. शिकायतकर्ता की पहचान उजागर नहीं की जाएगी. और इस पर जांच करक एक्शन लिया जाएगा.

हर पोलिंग बूथ पर इस्तेमाल होगा वीवीपैट / VVPAT will be used at every polling booth

18वीं लोकसभा के गठन के लिए 97 करोड़ लोग वोट डालेंगे. 18 से 19 साल के डेढ़ करोड़ वोटर इस चुनाव में पहली बार हिस्सा लेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक आठ करोड़ 43 लाख नए मतदाता इस बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

आगामी चुनावों में 12 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर करीब 97 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं. 10.5 लाख से अधिक मतदान केंद्र हैं, 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा. निर्वाचन आयोग ने कहा कि हमारा वादा इस तरह से राष्ट्रीय चुनाव कराने का है, जिससे विश्व स्तर पर भारत का गौरव बढ़े.

NDA और I.N.D.I.A के लिए अहम होगा यह चुनाव

2024 का लोकसभा चुनाव कई मामलों में काफी रोचक रहने वाला है। क्योंकि इस बार राजग गठबंधन जहां चार सौ के पार के लक्ष्य को लेकर मैदान में उतरा हुआ है, वहीं आइएनडीआइए के सामने अपनी पिछली स्थिति को बरकरार रखते हुए आगे बढ़ने की चुनौती है। वहीं 2019 की तरह 2024 के चुनावी अखाड़े में भी एक ओर पीएम मोदी हैं तो दूसरी ओर राहुल गांधी हैं।

पहले चरण में कहां-कहां मतदान, किन उम्मीदवारों के बीच होगा मुकाबला? Ist Phase Assembly Election Detils

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है। इस चरण में 21 राज्यों की कुल 102 सीटों पर वोटिंग है। पहले चरण में कुल 1625 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार अभियान बुधवार को थम गया। पहले चरण का मतदान (शुक्रवार) 19 अप्रैल को है। पहले दौर के चुनाव में 21 राज्यों की कुल 102 सीटों पर वोटिंग है। इस चरण में मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 1625 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

You may be intrested in

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):