A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
You are Here : Home » Ajab Gajab News » Upcoming IPO March 2024

इस हफ्ते तीन कंपनियों के IPO खुलेंगे, 1,325 करोड़ रुपये जुटाए जाने की उम्मीद

upcoming-ipo-2024

इस सप्ताह कई कंपनियों के मार्केट में आ रहे हैं. जिनसे सामूहिक रूप से 1,325 करोड़ रुपये की राशि जुटने की उम्मीद है.

IPO Market India: : प्रायमरी मार्केट की एक्टिविटीज में मार्च में काफी तेजी देखने को मिलेगी. इस हफ्ते गोपाल स्नैक्स समेत तीन कंपनियां के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) खुल रहे हैं. इनसे सामूहिक रूप से 1,325 करोड़ रुपये की राशि जुटने की उम्मीद है.

सप्ताह के दौरान दो और कंपनियों… आरके स्वामी और जेजी केमिकल्स के भी IPO आएंगे.

मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों ने बताया कि मार्च के महीने में बेंगलुरु के लक्जरी फर्नीचर ब्रांड स्टेनली लाइफस्टाइल्स और क्रिस्टल इंटिग्रेटेड सर्विसेज का भी निर्गम आने की उम्मीद है.

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि मजबूत वृहद आर्थिक परिस्थितियों तथा हाल में लिस्ट हुए शेयरों से मिले बेहतर रिटर्न की वजह से IPO एक्टिविटीज में तेजी देखने को मिल रही है.

इस साल अबतक 16 कंपनियों ने IPO के जरिये 13,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. वहीं मुक्का प्रोटींस (Mucca Protiens) का 224 करोड़ रुपये IPO चार मार्च को बंद होगा.

बीते साल यानी 2023 में 58 कंपनियों ने IPO से 52,637 करोड़ रुपये जुटाए थे.

राजकोट की कंपनी गोपाल स्नैक्स का 650 करोड़ रुपये का IPO पूरी तरह बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित होगा. IPO के लिए प्राइस बैंड 381 रुपये से 401 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. गोपाल स्नैक्स का IPO छह मार्च को खुलकर 11 मार्च को बंद होगा.

इंटीग्रेटेड मार्केटिंग सेवा कंपनी आरके स्वामी का 423.56 करोड़ रुपये का IPO चार मार्च को खुलकर छह मार्च को बंद होगा. IPO के लिए प्राइस बैंड 270-288 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. IPO के तहत 173 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि इसमें 87 लाख तक इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी शामिल होगी.

जिंक ऑक्साइड विनिर्माता जेजी केमिकल्स के IPO में 165 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा इसमें 86.2 करोड़ रुपये की 39 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है. कंपनी का IPO पांच मार्च को खुलकर सात मार्च को बंद होगा. IPO के लिए प्राइस बैंड 210 से 221 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

You may be intrested in

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):