A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
You are Here : Home » Ajab Gajab News » ऐसे करे PF का पैसा डबल! अपनाएं ये तरीका

ऐसे करे PF का पैसा डबल! अपनाएं ये तरीका, रिटायरमेंट के वक्त नहीं होगी टेंशन | How to double your money in PF

ऐसे डबल हो जाएगा आपके PF का पैसा - ईपीएफओ के नियम के अनुसार प्राइवेट सेक्टर में जॉब करने वाले अपना मासिक कॉन्ट्रिब्यूशन बढ़ा सकते हैं..

How to double your money in PF

नई दिल्ली : वैसे तो सरकारी नौकरी का सपना तो हर कोई देखता है मगर आप प्राइवेट जॉब करते हैं तो इसके भी कई फायदे हैं. अगर आप प्राइवेट नौकरी करते हैं तो आप अपना पीएफ का पैसा डबल या इससे भी ज्यादा कर सकते हैं. आप ईपीएफओ के नियमों के अनुसार अपने पीएफ पे बेहतर लाभ उठा सकते हैं. अपने पीएफ को दोगुना करने के लिए क्या कर सकते हैं जानिए.

ईपीएफओ के नियम के अनुसार प्राइवेट सेक्टर में जॉब करने वाले अपना मासिक कॉन्ट्रिब्यूशन बढ़ा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर महीना बेसिक सैलरी का 12 प्रतिशत कर्मचारी का कॉन्ट्रिब्यूशन जाता है और 12 फीसदी कंपनी का. आप इसे बेसिक सैलरी का 100 प्रतिशत भी कर सकते हैं.

अगर आप अपना मंथली कॉन्ट्रिब्यूशन 12 से बढ़ाकर 24 फीसदी करें तो आपका फंड दोगुना हो जाएगा. इसके आलावा कंपाऊंडिंग का फायदा भी मिलेगा. इससे आपको बहुत लाभ होगा. पीएफ पर मौजूदा ब्याज दर 8.65 फीसदी है.

हाल ही में ईपीएफओ ने एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) यूनिट्स को भविष्य निधि (पीएफ) खातों में डालने के प्रस्ताव की अनुमति दे दी है. ईपीएफओ के अंशधारकों की संख्या 4.5 करोड़ है. ईपीएफओ के अंशधारक ईटीएफ यूनिट्स को अपने पीएफ खातों में अगले साल मार्च अंत तक देख सकेंगे.

क्या है नियम: दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के नियमों के तहत हर कर्मचारी को यह छूट मिलती है कि वे अपनी कंपनी से रिक्वेस्ट कर पीएफ कंट्रीब्यूशन बढ़वा सकते हैं। नियम के मुताबिक अगर कर्मचारी चाहे तो अपने योगदान को हर महीने बेसिक सैलरी के 100 फीसदी तक बढ़वा सकता है। हालांकि, आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि सालाना 2.5 लाख रुपये से ज्यादा का कंट्रीब्युशन न हो जाए। असल में सरकार ने इस साल के आम बजट में 2.5 लाख रुपये से ऊपर के योगदान पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स लगा दिया है।

कर्मचारी का कंट्रीब्यूशन कितना है:

किसी भी कर्मचारी के मूल वेतन और डीए को मिलाकर जो कुल राशि बनती है, उसका 12 प्रतिशत योगदान कर्मचारी करता है। अगर आप पीएफ की रकम में कंट्रीब्यूशन 12 से बढ़ाकर 24 फीसदी करते हैं तो पीएफ फंड भी दोगुना हो जाएगा। इस रकम पर मिलने वाला ब्याज भी बढ़ जाएगा।

कैसे डबल होगा पीएफ का पैसा?

अगर कोई व्यक्ति अपने योगदान को डबल करता है तो उनका पीएफ फंड भी दोगुना हो जाएगा. अगर कोई व्यक्ति नियमानुसार 12 फीसदी ही योगदान करता है तो यह बढ़कर 24 फीसदी हो जाएगी. इस रकम पर मिलने वाला ब्याज भी बढ़ जाएगा.

कर्मचारी भविष्य निधि पर मिलने वाले ब्याज पर कम्पाउंडिंग का लाभ मिलता है. ऐसे में हर महीने में ज्यादा रकम ​कंट्रीब्युट करने पर ज्यादा ब्याज भी मिलेगा. हर साल ब्याज पर ब्याज का फायदा भी मिलेगा. इस प्रकार आपके रिटायरमेंट के समय पर एक बड़ी पूंजी खड़ी कर सकेंगे.

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से आप पीएफ डबल से संबंधित जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं। जिसके अनुसार अधिकांश परिस्थितियों में पीएफ को डबल नहीं किया जा सकता है। सिर्फ एक विकल्प Withdrawal Benefit (निकासी लाभ) पर ही कर्मचारी डबल पीएफ को कुछ शर्तों पर प्राप्त कर सकते हैं।

Tags: EPFO, PF, provident fund, private job, double pf, प्राइवेट जॉब, PF का पैसा डबल, How to double your money in PF, double pf money, kaise double kare pf paisa.

You may be intrested in

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):