A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
You are Here : Home » Ajab Gajab News » Phulera Dooj 2024

Phulera Dooj 2024: फुलेरा दूज राधा-कृष्ण को चढ़ाया जाता है गुलाल, जानें अबूझ मुहूर्त क्यों कहा जाता है

Phulera Dooj 2024

Phulera Dooj 2024: जब शादी-विवाह, मांगलिक या किसी शुभ कार्य के लिए मुहूर्त नहीं निकल पाता तो ऐसे में अबूझ मुहूर्त ये सभी कार्य करना शुभ माना गया है.

Phulera Dooj 2024: हिंदी कैलेंडर के अनुसार फाल्गुन का महीना शुरू हो गया है और इसे प्रेम का प्रतीक माना जाता है. क्योंकि इस माह होली और महाशिवरात्रि जैसे त्योहार आते हैं. होली भगवान श्रीकृष्ण और राधा जी के प्रेम को दर्शाता है, वहीं महाशिवरात्रि के दिन भोलेनाथ और माता पार्वती विवाह के सूत्र में बंधे थे. ऐसे में फाल्गुन माह का प्रत्येक दिन बेहद ही खास और महत्वपूर्ण माना गया है. इस माह फुलेरा दूज का भी पर्व आता है और इस दिन राधा-कृष्ण का पूजन किया जाता है. कहते हैं कि फुलेरा दूज के दिन यदि भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी जी की अराधना की जाए तो हर मनोकामना पूरी होती है.

फुलेरा दूज शुभ मुहूर्त (Phulera Dooj 2024 Shubh Muhurat)

हर साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन फुलेरा दूज का पर्व मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार इस साल यह तिथि 11 मार्च को सुबह 10 बजकर 44 मिनट पर शुरू होगी और 12 मार्च को सुबह 7 बजकर 13 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में उदयातिथि के अनुसार फुलेरा दूज का पर्व 12 मार्च 2024 को मनाया जाएगा.

फुलेरा दूज का पौराणिक महत्व (Phulera Dooj 2024 Significance)

फुलेरा दूज के दिन श्री कृष्ण और राधा रानी की पूजा का विधान है. मान्यता है कि इस दिन श्री कृष्ण और राधा रानी को फूलों से सजाया जाता है और उनपर जमकर फूल बरसाए जाते हैं. फुलेरा दूज ब्रज में मुख्य रूप से मनाया जाता है और इस दिन श्री कृष्ण और राधा रानी को अबीर और गुलाल अर्पित किए जाते हैं. इस दिन श्री कृष्ण और राधा रानी को माखन मिश्री का भव्य भोग भी लगाया जाता है. विवाह के लिए इस दिन को सर्वोत्तम माना जाता है. इस दिन हुआ विवाह संपन्नता से पूर्ण होता है.

फुलेरा दूज राधा-कृष्ण को चढ़ाते हैं गुलाल

फुलेरा दूज के दिन राधा-कृष्ण को गुलाल अर्पित करने की परंपरा है और इसे बहुत ही शुभ माना जाता है. इस दिन राधा-कृष्ण की पूजा करते समय सबसे पहले उन्हें गुलाल अर्पित करें और फिर मिष्ठान को भोग लगाएं. कहते हैं कि फुलेरा दूज के दिन यदि राधा-कृष्ण को गुलाल अर्पित किया जाए तो जीवन में खुशियों के रंग भर जाते हैं और उनके आशीर्वाद से हर कार्य सफल होने लगता है. साथ ही जीवन में आ रहे संकटों से भी छुटकारा मिलता है.

फुलेरा दूज को कहते हैं अबूझ मुहूर्त!

जब किसी शुभ कार्य की शुरुआत करनी होती है तो उसके लिए शुभ मुहूर्त देखा जाता है. लेकिन कई बार शुभ मुहूर्त के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है और उसके लिए समय नहीं होता. ऐसे में अबूझ मुहूर्त में भी शुभ व मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं. फुलेरा दूज को हिंदू धर्म में अबूझ मुहूर्त माना गया है और इस दिन किया गया कार्य अवश्य सफल होता है. यहां तक कि इस दिन शादी-विवाह भी किए जाते हैं. अबूझ मुहूर्त का मतलब है कि जिसमें किसी ​मुहूर्त की जरूरत न हो. पंचांग के अनुसार इस दिन ग्रहों के ऐसे योग बनते हैं जो अपने आप में ही बहुत शुभ होते हैं. इसलिए इसे अबूझ मुहूर्त कहते हैं. फुलेरा दूज भी एक अबूझ मुहूर्त होता है और यह दिन सभी दोषों से मुक्त माना गया है. संपत्ति की खरीदारी, नया काम, व्‍यापार आदि आरंभ करने के लिए ये दिन काफी शुभ माना गया है.

फूलेरा दूज के दिन करें ये खास उपाय (Phulera Dooj Special)

  • अगर आप अपने जीवनसाथी के साथ संबंधों में समरसता बनाये रखना चाहते हैं, तो आज आपको श्री कृष्ण भगवान को मोरपंख अर्पित करनी चाहिए । साथ ही भगवान को माखन, मिश्री का भोग लगाना चाहिए और भोग लगाने के बाद आपको और आपके जीवनसाथी को भी प्रसाद के रूप में थोड़ा-सा माखन-मिश्री ग्रहण करना चाहिए।
  • अगर आज आप कोई जॉब ज्वॉइन करने जा रहे हैं, तो ऑफिस में सबकुछ सरलता पूर्वक बनाये रखने के लिये आपको सुबह स्नान के बाद श्री कृष्ण भगवान को प्रार्थना करते हुए पीले फूल अर्पित करने चाहिए और जब आप ऑफिस जाएं, तो उनमें से एक फूल लेकर अपने साथ रखकर ले जायें।
  • अगर आप अपने जीवनसाथी से उचित मान-सम्मान पाना चाहते हैं, तो आज किसी रसेदार मिठाई से श्री कृष्ण भगवान को भोग लगाना चाहिए | साथ ही भगवान कृष्ण के इस मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए । मंत्र है - 'क्लीं कृष्णाय स्वाहा।'
  • अगर आप अपने वैवाहिक जीवन में आपसी प्रेम बढ़ाना चाहते हैं, तो आज आपको सूखे धनिये की पंजीरी बनाकर उसमें थोड़ा-सा गोला मिलाना चाहिए और श्री कृष्ण-राधा को भोग लगाना चाहिए । साथ ही शाम के समय तुलसी के पौधे में घी का दीपक जलाना चाहिए ।

You may be intrested in

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):