A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
You are Here : Home » Ajab Gajab News » The Touchdown of Rafale jet at Ambala Airbase

'शान' के साथ इस अंदाज में राफेल जेट ने अंबाला एयरबेस पर की लैंडिंग, देखें VIDEO | The Touchdown of Rafale jet at Ambala Airbase

The Touchdown of Rafale jet

27 सेकंड का यह वीडियो रनवे के एक शॉट के साथ शुरू होता है. बैकग्राउंड में राफेल जेट की 'गरजदार' आवाज सुनाई दे रही है. फ्रांस से भारत के लिए रवाना हुई राफेल (Rafale) विमान की पहली खेप अंबाला पहुंच गई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल विमान की लैंडिंग का वीडियो भी शेयर किया है.

मारक क्षमता से युक्‍त राफेल जेट विमान (Rafale fighter jets)का पहला बैच बुधवार को अंबाला में वायुसेना के एयरबेस पहुंच गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) द्वारा बुधवार को ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में पांच राफेल जेट के पहले बैच को हरियाणा के अंबाला एयरबेस पर लैंड करते हुए दिखाया गया है. ये राफेल जेट फ्रांस से लगभग 7,000 किमी की दूरी तय करने के बाद यहां पहुंचे हैं. 27 सेकंड का यह वीडियो रनवे के एक शॉट के साथ शुरू होता है. बैकग्राउंड में राफेल जेट की 'गरजदार' आवाज सुनाई दे रही है. कुछ सेकंड में ही राफेल फोकस में नजर आता है, किसी बड़े पंछी की तरह ये एयरबेस पर बेहद शानदार तरीके से लैंड करता है.

फ्रांस से भारत को मिले राफेल फाइटर जेट्स के पहले बैच ने सोमवार को भारत के लिए उड़ान भरी थी. अपनी खासियतों के चलते राफेल को दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ फाइटर जेट में शुमार किया जा जाता है और भारतीय वायुसेना के साथ जुड़ने से हमारी मारक क्षमता में कई गुना इजाफा हो जाएगा .रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सिलसिलेवार ट्वीट करके पांचों राफेल जेट के अंबाला पहुंचने की जानकारी दी थी. राजनाथ ने राफेल के लिए Bird शब्‍द यूज करते हुए अपने शुरुआती ट्वीट में लिखा था- Bird अंबाला में सुरक्षित रूप से उतर गए हैं. भारत में राफेल लड़ाकू विमानों का पहुंचना हमारे सैन्य इतिहास में एक नए युग की शुरुआत है.ये मल्टीरोल विमान की क्षमताओं में क्रांतिकारी बदलाव लाएंगे.

ये हैं राफेल जेट की खासियतें

  • राफेल जेटहवा से जमीन पर मार करने वाली और हवा से हवा में मार करने की मिसाइल जे जा सकता है.
  • लगातार 10 घंटे उड़ सकता है.
  • एक मिनिट में 60 हजार प्‍फुट की ऊंचाई पर जा सकता है.
  • हवा में ईंधन भरा जा सकता है
  • 2130 KM/घंटा की रफ्तार से उड़ने में सक्षम
  • 3700 किमी तक मारक क्षमता है.

भारत पहुंचे 5 राफेल लड़ाकू विमान

फ्रांस से भारत के लिए रवाना हुई राफेल (Rafale) लड़ाकू विमान की पहली खेप अंबाला एयरबेस पर पहुंच गई है. विमानों के अंबाला एयरबेस पर पहुंचने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि विमान अंबाला में सुरक्षित तरीके से उतर गए हैं. राफेल लड़ाकू विमानों का भारत में आना हमारे सैन्य इतिहास में नए युग की शुरूआत है. इन बहुआयामी (Multirole) विमानों से वायुसेना की क्षमताओं के क्रांतिकारी बदलाव आएंगे.

इससे पहले, जब राफेल विमान के पहले बैच ने भारतीय वायुसीमा में प्रवेश किया तो उनकी सुरक्षा में दो SU30 MKI विमान आसमान में पहुंच गए थे. रक्षा मंत्री कार्यालय की ओर से इसका वीडियो जारी किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पांच राफेल फाइटर जेट के साथ दो SU30 MKI विमान भी चल रहे हैं.

अम्बाला में राफेल के आने पर स्वागत समारोह में मीडिया को इजाजत नहीं दी गयी है. भारतीय वायु सेना फिलहाल अपने पायलट और सहयोगी स्टाफ को मीडिया से दूर रखना चाहता है. बताया जा रहा है कि राफेल विमानों को भारतीय वायुसेना में औपचारिक रूप से अगस्त में शामिल किया जाएगा. अंबाला एयरबेस के आस-पास के इलाकों में धारा 144 लागू किया गया है और राफेल के लैंडिंग के दौरान लोगों को छतों पर एकत्र होने से रोका गया है.

Tags: Rafale fighter jets Defence Minister Rajnath Singh Ambala air base रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राफेल जेट अंबाला एयरबेस

You may be intrested in

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):