A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
You are Here : Home » Ajab Gajab News » Yoga Asanas Can Help For Sound Sleep

ठीक से नींद नहीं आती तो रोजाना करें ये चार योगासन, कुछ ही दिनों में मिलेगा फायदा | During Lockdown These Yoga Asanas Can Help For Sound Sleep

Yoga Asanas Can Help For Sound Sleep

आजकल की तनावभरी जिंदगी में बहुत सारे लोगों को नींद न आने की समस्या रहती है। जिसकी वजह से हाई बीपी और हाइपरटेंशन की दिक्कत जन्म लेने लगती है। साथ ही शरीर को भी ठीक से आराम नहीं मिल पाता। लेकिन योगासन की मदद से नींद ना आने की परेशानी को दूर किया जा सकता है। बस हर सुबह इन योगासनों को नियम से करें। कुछ ही दिनों में असर नजर आने लगेगा।

हस्तपादासन

हस्तपादासन

हस्तपादासन को रोजाना करने से शरीर में खिंचाव उत्पन्न होता है। जिसकी वजह से शरीर में रक्त का संचार बढ़ता है। नर्वस सिस्टम ठीक होने और कमर के दर्द में ये आसन राहत पहुंचाता है।

बालासन

बालासन

इसे चाइल्ड पोज भी कहते हैं। इस आसन को करने से कमर दर्द को ठीक करने के साथ ही नर्वस सिस्टम को ठीक करता है। जिसकी वजह से नींद न आने की समस्या दूर होती है।

बद्धकोणानस

बद्धकोणानस

इस आसन को तितली आसन भी कहते हैं। लगातार खड़े होने की वजह से होने वाली थकान को मिटाने में ये आसन मदद करता है। साथ ही इस आसन को करने से इनर थाई, घुटनों और पैरों के ज्वॉइंट्स को दर्द से राहत मिलती है। जिसकी वजह से नींद अच्छी आती है।

विपरीत करणी आसन

विपरीत करणी आसन

इस आसन को करने के लिए योगा मैट पर आराम से लेट जाएं। अब अपने हाथों को सीधा जमीन पर रखकर पैरों को ऊपर की ओर उठाना शुरू करें। पैरों को इतनी उंचाई पर उठाए कि 90 डिग्री का कोण बन जाए। पैरों के साथ ही नितंबों को भी ऊपर की तरफ उठाकर उसके नीचे तकिया रख लें। अब इस अवस्था में करीब पांच मिनट तक रह सकते हैं।

Tags: Sleeping asana name yoga during lockdown types of asanas asanas for back pain asanas for diabetes butterfly pose yogasan yoga asanas yoga yoga poses योग योग के प्रकार योगासन

You may be intrested in

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):