You are Here :
Home »
Ajab Gajab News »
Guru Purnima 2024 Muhurt, Puja Vidhi & Mantra
Guru Purnima 2024 : गुरु पूर्णिमा के बारे में सब कुछ जानें, बन रहे हैं बेहद ही शुभ संयोग, जानें डेट, पूजा विधी और शुभ मुहूर्त
गुरु पूर्णिमा क्या है? / What is Guru Purnima? Guru Purnima 2024
Guru Purnima 2024 : आषाढ़ महीने की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। परंपरागत रूप से यह दिन गुरु पूजा या गुरु आराधना के लिए आरक्षित है। इस दिन शिष्य अपने गुरुओं की पूजा करते हैं या उन्हें सम्मान देते हैं। गुरु आध्यात्मिक मार्गदर्शक को संदर्भित करता है जो अपने ज्ञान और शिक्षाओं से शिष्यों को प्रबुद्ध करता है।। इस वर्ष यह पर्व 21 जुलाई के दिन मनाया जाएगा और इस दिन कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है।
हिंदू धर्म में गुरु को भगवान का दर्जा दिया गया है क्योंकि जीवन में गुरु ही आपको सही व सच्चे मार्ग की राह दिखाते हैं.
हर साल आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि के दिन गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है. इस दिन शिष्य अपने गुरुओं का पूजन करते और उन्हें इस दिन की शुभकामनाएं देते हैं. धर्म पुराणों के अनुसार आषाढ़ माह की पूर्णिमा के दिन ही महर्षि वेद व्यास जी का जन्म हुआ था और उनके जन्मोत्सव को गुरु पूर्णिमा के तौर पर मनाया जाता है. महर्षि वेद व्यास केवल महाभारत के ही रचियता नहीं, बल्कि उन्होंने हिंदू धर्म के चारों वेदों की भी रचना की है. इसलिए उन्हें दुनिया का पहला गुरु कहा गया है और गुरु पूर्णिमा के दिन उकना विधि-विधान से पूजन किया जाता है.
गुरु पूर्णिमा 2024
पंचांग के अनुसार इस साल आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि 20 जुलाई को शाम 6 बजे शुरू होगी और 21 जुलाई को दोपहर 3 बजकर 47 मिनट पर समाप्त होगी. पूर्णिमा के दिन चंद्रमा का पूजन किया जाता है और इसलिए इस साल गुरु पूर्णिमा 20 जुलाई 2024 को मनाई जाएगी. व्रत रखने वाले जातकों के लिए 20 जुलाई का दिन महत्वपूर्ण है. जबकि गंगा में स्नान व दान के लिए 21 जुलाई को दिन शुभ रहेगा. ऐसे में इस बार 20 और 21 जुलाई दोनों दिन गुरु पूर्णिमा मनाई जाएगी. इस दिन स्नान व दान का विशेष महत्व माना गया है. कहते हैं कि इस दिन यदि गंगा में स्नान के बाद अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान किया जाए तो जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
गुरु पूर्णिमा के दिन बन रहा है शुभ संयोग
बता दें कि 21 जुलाई को सुबह 7 बजकर 19 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त है. 21 जुलाई को सर्वार्थ सिद्धि योग का भी निर्माण हो रहा है जिसे बहुत ही शुभ माना जाता है. पंचांग के अनुसार यह योग सुबह 5 बजकर 27 मिनट से लेकर 22 जुलाई को सुबह 12 बजकर 14 मिनट तक रहेगा.
Tags:
guru purnima 2024
Guru Purnima
puja vidhi
puja samah
subh yog
guru purnima puja vidhi
significance of guru purnima
guru puja vidhi
fast benefits guru purnima
mahalakshmi stotram lyrics in hindi
guru purnima guru puja
guru purnima maa lakshmi puja
guru purnima 2024 Date
guru purnima Shubh Muhurat
guru purnima 2024 ke upay
गुरु पूर्णिमा शुभ मुहूर्त
पूजा विधि
महत्व
god and goddess puja for blessing
guru purnima mahatma budh
Published: July 07, 2024 - 06:22 | Updated: July 07, 2024 - 06:22
अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें.
For latest news and analysis in English, follow Welcomenri.com on Facebook.