A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
You are Here : Home » Ajab Gajab News » Magh Gupt Navratri 2024

Gupt Navratri : माघ गुप्त नवरात्रि 2024 कब से? जानिए तिथि शुभ मुहूर्त और महत्व

Magh Gupt Navratri 2024 Start Date: हिंदू धर्म में चार नवरात्रि पर्व मनाए जाते हैं. दो गुप्त नवरात्रि और दो सार्वजनिक नवरात्रि. माघ मास में गुप्त नवरात्रि का विशेष महत्व है. आइए जानते हैं, कब से शुरू हो रहा है माघ गुप्त नवरात्रि?

Magh Gupt Navratri 2024

सनातन धर्म में नवरात्रि पर्व का विशेष महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा की उपासना करने से सभी दुख दूर हो जाते हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. बता दें कि हर साल चार नवरात्रि पर्व मनाए जाते हैं. इनमें से चैत्र व शारदीय नवरात्रि पर्व सार्वजनिक रूप से मनाया जाता है. वहीं दो गुप्त नवरात्रि भी मनाए जाते हैं. बता दे कि यह गुप्त नवरात्रि चैत्र और आषाढ़ मास में पड़ते हैं. इस दौरान तांत्रिक अनुष्ठान किए जाते हैं. आईए जानते हैं, कब से शुरू हो रहा है माघ गुप्त नवरात्रि 2024?

माघ गुप्त नवरात्रि 2024 तिथि (Gupt Navratri 2024 Date)

वैदिक पंचांग के अनुसार, माघ मास में गुप्त नवरात्रि का शुभारंभ माघ शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होगा और इसका समापन नवमी तिथि को होगा. पंचांग में बताया गया है कि इस वर्ष माघ गुप्त नवरात्रि 10 फरवरी 2024, शनिवार दिन से शुरू हो रही है और इसका समापन 18 फरवरी 2024, रविवार के दिन होगा.

माघ गुप्त नवरात्रि 2024 शुभ मुहूर्त (Gupt Navratri 2024 Shubh Muhurat)

वैदिक पंचांग के अनुसार, माघ शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 10 फरवरी सुबह 04:28 से शुरू होगी और इस तिथि का समापन 11 फरवरी रात्रि 12:47 पर होगा. घट स्थापना 10 फरवरी 2024, शनिवार के दिन सुबह 08:45 से सुबह 10:15 के बीच किया जाएगा.

माघ गुप्त नवरात्रि का महत्व (Gupt Navratri Importance)

माघ माह में गुप्त नवरात्रि के दौरान मां भगवती की 10 महाविद्याओं की साधना की जाती है. वह 10 महाविद्या हैं- मां काली, मां तारा, मां त्रिपुर सुंदरी, मां भुवनेश्वरी, मां छिन्नमस्ता, मां त्रिपुर भैरवी, मां धूमावती, मां बगलामुखी, मां मातंगी और मां कमला. इन नौ दिनों में तांत्रिक व अघोरी तंत्र-मंत्र की सिद्धि के लिए गुप्त साधना करते हैं. इसके साथ सामान्य लोग भी मां भगवती की गुप्त आराधना करते हैं और सभी संकटों से मुक्ति पाने के लिए उपवास रखते हैं. शास्त्रों में बताया गया है कि गुप्त नवरात्रि के दौरान पूजा-पाठ व उपवास को बहुत ही गुप्त रखना चाहिए. ऐसा करने से ही सभी साधनाओं की प्राप्ति होती है और व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है.

गुप्त नवरात्रि / माघ गुप्त नवरात्रि 2024 अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (Frequently Asked Questions on Gupt Navratri in Hindi)

प्रश्न.1 माघ गुप्त नवरात्रि 2024 कब से है?

उत्तर- माघ गुप्त नवरात्रि 9 दिन यानी 10 फरवरी से 18 फरवरी तक रहेगी.

प्रश्न.2 नवरात्रि साल में कितनी बार आते है।?

उत्तर- हिंदू धर्म में चार नवरात्रि पर्व मनाए जाते हैं. दो गुप्त नवरात्रि और दो सार्वजनिक नवरात्रि.

प्रश्न.3 चार नवरात्रि कौन कौन से हैं?

उत्तर- सबसे पहले चैत्र मास में 9 दिन चैत्र नवरात्रि के होते है । उसके बाद तीन माह बाद आषाढ़ में गुप्त नवरात्रे आते है । उसके फिर तीन माह बाद शारदीय नवरात्रे और फिर अंत में गुप्त नवरात्रे माघ माह में आते है ।

प्रश्न.4 गुप्त नवरात्रि का रहस्य क्या है?

उत्तर- बंगलामुखी उपासना के लिए गुप्त नवरात्र का समय सर्वश्रेष्ठ होता है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्था पर आधारित हैं. Welcomenri.Com इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

You may be intrested in

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):