A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
You are Here : Home » Ajab Gajab News » जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और किन चीजों पर पड़ेगी महंगाई की मार

जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और किन चीजों पर पड़ेगी महंगाई की मार

new-financial-year

New Financial Year: एक अप्रैल र से नया वित्त वर्ष शुरु हो चुका है। बजट में प्रस्तावित टैक्स एक अप्रैल से लागू जाएंगे। आर्थिक दरों में हुए बदलाव और नए वित्तीय नियमों से आम आदमी की जरूरतों की कई चीजों की कीमतों पर असर होगा। जानें क्या होगा सस्ता और क्या महंगा:

आम आदमी की जेब से अब पैसा कम खर्च होने वाला है। आम आदमी के लिए जल्द ही राशन पानी पर कम खर्चा होने वाला है। हाल ही सर्वे के अनुसार खुदरा महंगाई फिलहाल नरम चल रही है। जिससे आम वस्तुओं की कीमतों में थोड़ी नरमी आने वाली है।

बजट के बाद आम लोगों की नजर इस बात पर टिकी रहती है कि उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल की जाने वाले चीजों में क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा. इस बार के बजट में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला.

जीसएटी के लागू होने के बाद से देश में किसी भी सामान का सस्ता या महंगा होना एक्साइज ड्यूटी में बदलाव करने पर निर्भर होता है. साल 2024-25 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक्साइज ड्यूटी पर कुछ नहीं बोला. इस वजह से अभी कुछ भी महंगा और सस्ता नहीं होगा.

वर्तमान घरेलू कंपनियों के लिए कॉरपोरेट इनकम टैक्स दर 30 फीसदी से घटाकर 22 फीसदी की गई. मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र की नई कंपनियों के लिए कॉरपोरेट इनकम टैक्स दर 15 फीसदी की गई है.

क्या होगा सस्ता

  • रेल टिकट पर सर्विस चार्ज कम होने से टिकट की बुकिंग सस्ती हो जाएगी। रेल टिकट की बुकिंग पर लगने वाले चार्ज को कम कर दिया गया था।
  • नए वित्तीय वर्ष में मकान खरीदन सस्ता होगा। बजट में सरकार ने लोगों सस्ते मकान उपलब्ध कराने के लिए होम लोन ब्याज पर छूट की घोषणा की थी।
  • लेदर का सामान सस्ता होगा।
  • पार्सल यानी डाक की सुविधा सस्ती पड़ेगी।

क्या होगा महंगा

  • मोटरसाइकिल, कार और कमर्शियल वाहनों के बीमा एक अप्रैल से महंगे हो जाएंगे।
  • राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल में 2 से 3 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। 5 से 10 रुपए ज्यादा टोल टैक्स देना होगा।

Tags: 1 अप्रैल,सस्ता और महंगा,list of things,become expensive and cheaper,from april 1,here is all details,changes, new financial year, budget, 1st April, 2024 Budget, financial year 2024-25, Rail ticket

You may be intrested in

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):