A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
You are Here : Home » Ajab Gajab News » Dak Pay App in Hindi

भारत सरकार ने लॉन्च किया नया डिजिटल पेमेंट एप DakPay, जानें इसके फायदे

(Dak Pay App in Hindi) डाक पे ऐप, उपयोग, डाउनलोड (Uses, Download, UPI, for Android, iPhone)...

Dak Pay App in Hindi

हमारे देश भारत में मनी ऑर्डर के जरिए से एक स्थान से दूसरे स्थान पर पैसे भेजे जाते हैं लेकिन यहां आपको बता दें कि भारत में अब मनी ट्रांसफर को बहुत ही आसान बना दिया गया है क्योंकि देश में अब डाक पे ऐप को लॉन्च किया गया है. बता दें कि इस डिजिटल डाक पे ऐप को इंडिया पोस्ट बैंक ने डाक विभाग के साथ लॉन्च किया है और इस प्रकार इस डाक पे ऐप का प्रयोग करके ग्राहकों को बैंकिंग के अलावा डिजिटल लेनदेन की सुविधा प्रदान की जाएगी. अगर आपको अभी तक डाक पे ऐप के बारे में जानकारी नहीं है तो आज के हमारे इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पड़े क्योंकि इसके बारे में सारी जानकारी आज हम आपको देने वाले हैं.

Dak Pay App का लॉन्च (Launch)

भारत सरकार ने देश के लोगों के लिए एक नए डिजिटल डाक पे ऐप को लॉन्च किया है. यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस ऐप के माध्यम से ग्राहकों को बैंकिंग सुविधा के साथ-साथ डाक सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके अलावा बता दें कि इस ऐप के लॉन्च के मौके पर संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद भी उपलब्ध थे. ऐसी उम्मीद है कि इस ऐप के माध्यम से लोगों को डिजिटल बैंकिंग की सुविधा दी जाएगी.

ऐपकानाम डाकपेऐप
किसने शुरू की इंडिया पोस्ट बैंक
किसलिए शुरू की गई ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग की सुविधा देना
साल 2020
ऐप कहां से डाउनलोड करें गूगल प्ले स्टोर

कैसे मिलेगी लोगों को Dak Pay App की सुविधा (Facility)

बता दें कि डाक पे ऐप के माध्यम से ग्राहकों क्यूआर कोड स्कैन करने की सहूलत दी जाएगी और इसके अलावा यूपीए की सुविधा भी प्रदान की जाएगी ताकि ग्राहक डाक पे ऐप का इस्तेमाल करके घर बैठे ही बैंकिंग के कार्य कर सकेंगे. यहां आपको यह भी जानकारी दे दें कि डाक पे ऐप का प्रयोग करके यूजर किसी भी बैंक अकाउंट से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकेंगें और किसी दूसरे बैंक अकाउंट से पैसे उसी तरह से प्राप्त कर सकेंगे जैसे कि गूगल पे ऐप इत्यादि.

Dak Pay App का उपयोग (Uses)

डाक पे ऐप को इस्तेमाल करने के लिए यूजर को गूगल प्ले स्टोर से ऐप को डाउनलोड करना होगा. यहां जानकारी के लिए बता दें कि आप अपने स्मार्टफोन में इस ऐप को फ्री में इंस्टॉल कर सकेंगे. इसके अलावा बता दें कि जब आप इस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर लेंगे तो उसके बाद आपको अपनी कुछ जानकारियां देनी होंगी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर और इसके अलावा आपको अपने बैंक की जानकारी भी भरनी होगी. जब आप सफलतापूर्वक इस ऐप में अपनी सारी डिटेल भर देंगे तो उसके बाद आप इस ऐप के माध्यम से पैसों का लेनदेन कर सकेंगे.

Dak Pay App के लाभ (Benefits)

  • डाक पे ऐप की सहायता से डिजिटल ट्रांजैक्शन की जा सकेगी.
  • इस ऐप में बायोमेट्रिक की सहायता से कैशलेस इकोसिस्टम को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि यूजर को बैंकिंग सेवाएं उचित तरीके से दी जा सकें.
  • यूजर इस ऐप के माध्यम से पोस्टल फाइनेंशियल सर्विस जैसी सुविधाओं को अपने घर से ही ले सकेंगे.
  • डाक पे ऐप के जरिए अपने बैंक का सारा काम अपने घर से ही सुविधापूर्वक कर सकेंगे.
  • इस ऐप के जरिए से यूजर मार्केट से खरीदारी करने पर ऑनलाइन पेमेंट भी आसानी से कर सकेंगे. 

इस तरह से अब डाक सुविधा लोगों को अपने फोन पर आसानी से प्राप्त हो जाएगी.

FAQ

Q : डाक पे ऐप को किस के लिए लांच किया गया है ?

Ans : भारत के नागरिकों के लिए.

Q : क्या डाक पे ऐप को यूपीआई से जोड़ा गया है ?

Ans : जी हां.

Q : डाक पे ऐप कैसा ऐप है ?

Ans : गूगल पे, पेटीएम, फोन पे के जैसा पेमेंट ऐप है.

Q : डाक पे ऐप को कहां से डाउनलोड किया जा सकता है ?

Ans : गूगल प्ले स्टोर से.

Q : इंडियन पोस्ट बैंक के द्वारा शुरू किया गया डाक पे ऐप क्या विश्वसनीय है ?

Ans : हां.

You may be intrested in

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):