A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
You are Here : Home » Ajab Gajab News » Voter ID Card Download

Voter ID Card Download: आधार की तरह अब वोटर आईडी कार्ड भी कर सकते हैं डाउनलोड, जा‍नें तरीका

Digital Voter ID Cards download: चुनाव अयोग (Election Commission) ने आज से इलेक्‍ट्रॉनिक इलेक्‍टोरल फोटो आईडी कार्ड (Electronic Electoral Photo Identity Card) प्रोग्राम की शुरुआत कर दी है। अब लोग आधार कार्ड की तरह अपने वोटर कार्ड की सॉफ्ट कॉपी भी डाउनलोड कर पाएंगे।

Voter ID Card Download

अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड की हार्ड कॉपी मौजूद नहीं है तो टेंशन की बात नहीं। आज से आप उसकी सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड कर पाएंगे। यह सुविधा वैसी ही होगी, जैसे आधार कार्ड पर मिलती है। जैसे आप UIDAI की वेबसाइट से आधार कार्ड डाउनलोड कर लेते हैं, वैसे ही चुनाव आयोग की साइट से अपना डिजिटल वोटर आईडी डाउनलोड कर सकेंगे। 25 जनवरी यानी 'राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस' (National Voters' Day) के मौके पर देशभर में इलेक्‍ट्रॉनिक इलेक्‍टोरल फोटो आईडी कार्ड की सुविधा शुरू कर दी गई है। आइए, जानते हैं कि आप अपना वोटर आईडी कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

आधार की तरह मोबाइल नंबर रजिस्‍टर होना जरूरी

  • चुनाव आयोग दो चरणों में यह सुविधा लॉन्‍च कर रहा है। पहले चरण यानी 25 जनवरी से 31 जनवरी के बीच, केवल नए वोटर्स जिन्‍होंने वोटर कार्ड्स के लिए अप्‍लाई किया है और जिनका मोबाइल नंबर चुनाव आयोग के पास रजिस्‍टर्ड है, वही डिजिटल वोटर आईडी डाउनलोड कर पाएंगे।
  • 1 फरवरी से सभी वोटर्स अपनी आईडी की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकेंगे बशर्ते उनका मोबाइल नंबर चुनाव आयोग से लिंक हो। जिनका मोबाइल नंबर कमिशन के साथ लिंक नहीं है, उन्‍हें EC को अपनी डीटेल्‍स री-वेरिफाई करानी होंगी और मोबाइल नंबर लिंक कराना होगा। तभी वह वोटर आईडी डाउनलोड कर पाएंगे।
  • डिजिटल वोटर आईडी कार्ड्स भी आधार की तरह PDF फॉर्मेट में होंगे। इन्‍हें Digilocker पर भी स्‍टोर किया जा सकेगा।
  • डिजिटल वोटर आईडी कार्ड्स पर एक सिक्‍योर्ड QR कोड होगा जिसमें तस्‍वीरें और डिमॉग्रैफिक्‍स होंगी ताकि उन्‍हें डुप्‍लीकेट न किया जा सके।

यहां से डाउनलोड करें अपना वोटर आईडी कार्ड

चुनाव आयोग की वेबसाइट https://voterportal.eci.gov.in या फिर राष्‍ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) के लॉगिन पेज https://www.nvsp.in/Account/Login पर जाएं।

E-EPIC डाउनलोड का द‍िखेगा ऑप्‍शन

  • अगर आपका अकाउंट नहीं है तो मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के जरिए अपना अकाउंट बनाएं। है तो अगले स्‍टेप पर जाएं।
  • एक बार अकाउंट बन जाए तो फिर लॉगिन पेज पर डीटेल्‍स एंटर करके लॉगिन करें।
  • आपको E-EPIC डाउनलोड का ऑप्‍शन दिखेगा। इसपर क्लिक करें तो PDF फाइल डाउनलोड हो जाएगी।
  • डाउनलोड की सुविधा 25 जनवरी की सुबह 11.15 बजे के बाद उपलब्‍ध होगी।

You may be intrested in

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):