A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
आप यहां हैं : होम » अजब-ग़ज़ब खबरें » Vastu tips for home

Vastu Tips: कुछ ऐसी तस्वीरें जिनको ना रखें घर में, आती है गरीबी और दुर्भाग्य!

कई लोगों को अपने घर और दुकान में सुंदर तस्वीरें लगाने का शौक होता है. लेकिन वास्तु के अनुसार सभी प्रकार की तस्वीरें घर या दुकान में लगाना शुभ नहीं होता है. वास्तुशास्त्र में ऐसी कुछ तस्वीरें और चित्रों का उल्लेख किया गया है, जिन्हें घर में लगाने से परिवार का सुख-चैन छिन सकता है. अगर आपके घर में या दुकान में इन 6 में से कोई भी फोटो मौजूद है, तो उसे तुरंत हटा देने में ही फायदा है. तो आइए जानते हैं वास्तु् के अनुसार ऐसी अशुभ तस्वीरों के बारे में.

crying child photo

1. रोते हुए बच्चे की फोटो: आज-कल मॉडर्न आर्ट के नाम पर कई अजीब तरह की फोटो चलन में हैं. कई लोगों के घर में रोते हुए बच्चों की फोटो भी सजाई जाती हैं. इस तरह की फोटो घर या दुकान में लगाना बहुत ही अशुभ माना जाता है. बच्चों को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है इसलिए बच्चों की रोती हुई फोटो लगाने से दुर्भाग्य बढ़ता है.

sinking ship or boat

2. डूबते हुए जहाज या नाव की फोटो: डूबती नाव की तस्वीर अपने घर में कभी ना रखें. ऐसा करने से आपका सौभाग्य भी दुर्भाग्य में बदल सकता है. साथ ही ध्यान रखें कि ऐसी कोई भी तस्वीर अगर आपके किसी जानकर के घर पर भी है, तो उसे तुरंत हटा देंं, क्योंकि ऐसी तस्वीरें रिश्तों पर बुरा असर डालती है.

picture of mahabharata

3. महाभारत की फोटो: महाभारत हिंदू धर्म का सबसे महत्वपूर्ण ग्रंथ माना जाता है, इसलिए इसे पूजनीय माना जाता है. पूजनीय होने पर भी इस ग्रंथ को घर में रखना अशुभ माना जाता है, क्योंकि महाभारत पारिवारिक झगड़े और क्लेश की कहानी है. इस ग्रंथ में हुए युद्ध से संबंधित किसी भी फोटो को घर में रखने से घर में तनाव और लड़ाई-झगड़े की स्थिति बनी रहती है, इसलिए इस तरह की फोटो को घर में नहीं रखना चाहिए.

picture of taj mahal

4. ताजमहल की तस्वीर: ताजमहल सुन्दर होने के साथ-साथ मुमताज की कब्रगाह भी है. इसकी तस्वीर या शो-पीस रखने से निगेटिविटी फैलती है. यह मौत से जुड़ा हुआ है इसलिए इसे घर में न रखें.

picture of fighting animals

5. हिंसक जानवरों की तस्वीर: लोग आजकल अपने घर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए घर में जानवरों की पेंटिंग का इस्तेमाल करते हैं. ये पेंटिंग आपके घर को तो सुंदर बना देती है, लेकिन ये तस्वीरें नुकसानदायक साबित हो सकती है. इससे घर में अशांति और हिंसा बढती है.

6. किसी भी युद्ध की फोटो: अगर आपके घर में भी अशांति का माहौल है, तो ध्यान दें कि कहींं आपने अपने घर के किसी भी कमरे में युद्ध, किसी पिशाच या जादूगर की फोटो तो नहीं लगाई है. ऐसा करने से घर पर गलत प्रभाव पड़ता है.

Vastu Tips: कुछ ऐसी तस्वीरें जिनको ना रखें घर में - pictures which should not be kept at home - vastu tips for home.

Tags: pictures which should not be kept at home, vastu tips for home, taj mahal picture at home, वास्तुशास्त्र, महाभारत की फोटो, ताजमहल की तस्वीर, कुछ ऐसी तस्वीरें जिनको ना रखें घर में.

You may be intrested in

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):