A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
You are Here : Home » Ajab Gajab News » US President Donald Trump to Suspend H1B Visas Big Setback to India

भारत को बड़ा झटका देने की तैयारी में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप, जानें क्‍या है मामला | US President Donald Trump to Suspend H1B Visas Big Setback to India

US President Donald Trump to Suspend H1B Visas

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है और अब तक 86 लाख से अधिक लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना से सबसे अधिक अमेरिका तबाह हुआ है. यहां अब तक 22 लाख से अधिक लोगों में संक्रमण फैल चुका है. कोरोना से सबसे अधिक संक्रमित चौथा देश भारत बन चुका है. कोरोना संकट के बीच एक खबर आ रही है कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप भारत को बड़ा झटका देने की तैयारी में हैं.

खबर है कि ट्रंप बहुत जल्‍द H 1 बी, एल 1 समेत अन्‍य वीजा को रद्द कर सकते हैं. ट्रंप ऐसा फैसला इसलिए ले सकते हैं क्‍योंकि कोरोना वायरस के प्रकोप से तबाह अमेरिका में बेरोजगारी बढ़ी है. अब वैसी स्‍थिति में डोनाल्‍ड ट्रंप अपने नागरिकों की नौकरी बचाने के लिए वीजा को रद्द करने के आदेश पर जल्‍द हस्‍ताक्षर कर सकते हैं.

बताते चलें कि H1 बी वीजा रद्द होने से प्रभावित देशों में भारत सबसे आगे है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी पेशेवर इस वीजा की सबसे अधिक मांग करते हैं. यह वीजा अमेरिकी कंपनियों को विदेशियों की नियुक्‍ति का मंजूरी देता है. वैसे में अगर वीजा रद्द कर दिया जाता है तो इसका प्रभाव भारत पर पड़ेगा.

मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि H 1 बी, एल 1 समेत अन्‍य वीजा को जल्द रद्द करने के आदेश पर राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के जल्‍द हस्‍ताक्षर करने की उम्‍मीद की जा रही है. हालांकि ट्रंप अगर वीजा रद्द भी करते हैं तो उससे अमेरिकी कंपनियों में पहले से काम कर रहे भारतीय कम ही प्रभावित होंगे. ऐसी संभावना जतायी जा रही है.

इधर ट्रंप ने भारत और चीन के बीच जारी विवाद पर भी अपना बयान दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी तनाव को कम करने की खातिर अमेरिका दोनों देशों से बात कर रहा है.

ओकलाहोमा में कोविड-19 संकट के बीच अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करने जाने के लिए मरीन वन पर सवार होने से पहले ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, यह बहुत ही मुश्किल हालात हैं. हम भारत से बात कर रहे हैं. हम चीन से भी बात कर रहे हैं. वहां उनके बीच बड़ी समस्या है.

भारत और चीन के बीच बने हालात को लेकर ट्रंप से उनके आकलन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, वहां उनके बीच टकराव है. देखते हैं क्या होता है. हम उनकी मदद करने का प्रयास करेंगे.

एनपीआर न्यूज़ ने बताया कि वर्ष के अंत तक एच -1 बी, एल -1 और अन्य अस्थायी कार्य वीजा निलंबित करने के आदेश पर राष्ट्रपति ट्रम्प के हस्ताक्षर करने की उम्मीद है. हालांकि इस नए आदेश से यूएस में पहले से काम करने वालों को प्रभावित करने की संभावना नहीं है.

बता दें कि H-1B वर्क वीजा भारतीय कंपनियों के अमेरिकी परिचालन के साथ अमेरिका में काम करने के इच्छुक भारतीयों में लोकप्रिय हैं. अमेरिकी सरकार ने हर साल एच-1 बी वीजा को 85,000 तक सीमित कर दिया है, जिसमें से लगभग 70% भारतीयों को जाता है. ट्रम्प द्वारा होटल और निर्माण कर्मचारी के लिए एच-2 बी वीजा (H-2B visas) और रिसर्च स्कॉलर्स और प्रोफेसर्स और अन्य सांस्कृतिक और काम-विनिमय कार्यक्रमों के लिए के लिए जे -1 वीजा (J-1 visas) के भी निलंबित करने की उम्मीद है.

Tags: Coronavirus Pandemic H-1B Visa US President Donald Trump Solar Eclipse 2020 India America India China border Tension COVID-19 अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एच-1बी वीजा भारत अमेरिका भारत चीन सीमा विवाद कोविड-19 US President Donald Trump may soon cancel Visa H1B L1 big setback to India Coronavirus COVID-19 Indo-China violent face-off India warns China PM Modi Narendra Modi

You may be intrested in

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):