A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
You are Here : Home » Ajab Gajab News » Top Five Patriotic Films of Bollywood

Top Five Patriotic Films of Bollywood: बॉलीवुड की वो टॉप 5 फिल्में जिनमें देशभक्ति की भावना उबाल मारती हैं

Top Five Patriotic Films of Bollywood: बॉलीवुड में कई फिल्में बनी हैं जिसमें भारत के इतिहास और आजादी के परिश्रम को फिल्माने की कोशिश की गई है.

Top Five Patriotic Films

बॉलीवुड की दुनिया में हर मौके के लिए फिल्म बनाई गई है. 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2021) को लेकर भी बॉलीवुड में कई फिल्में बनी हैं जिसमें भारत के इतिहास और आजादी के परिश्रम को फिल्माने की कोशिश की गई है. स्वतंत्रता दिवस आते ही हर किसी के दिल में देशभक्ति उबाल मारती हैं. ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड की वो टॉप 5 देशभक्ति फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्हें देखकर किसी के अंदर भी देश प्रेम और देशभक्ति की भावना जाग जाएगी.

बॉर्डर

जे.पी. दत्ता की फिल्म ‘बॉर्डर’ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित थी. इस फिल्म की कहानी एक सत्य घटना से प्रेरित थी. आज भी इस फिल्म को सोचकर ही खून खौल जाता है. देश प्रेम की भावना से लीन इस फिल्म में भारत-पाक युद्ध के समय लड़े गए लोंगेवाला युद्ध को काफी करीब से समझाया गया है.

लक्ष्य

ऋतिक रौशन और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म ‘लक्ष्य’ देशभक्ति फिल्मों की फेहरिस्त में एक सफल फिल्म है. ऋतिक को लेफ्टिनेंट करण शेरगिल के किरदार में खूब पसंद किया गया था. यह फिल्म 1999 के कारगिल युद्ध के संघर्ष की ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है.

रंग दे बसंती

आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर फिल्म रंग दे बसंती (Rang De Basanti), 26 जनवरी 2006 को रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में आमिर खान के अलावा कुणाल कपूर, सिद्धार्थ, आर माधवन और सोहा अली खान मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म को युवा वर्गों ने खूब पसंद किया था. देश के प्रति त्याग, समर्पण, प्रेम की भावना से सजी इस फिल्म को आज भी याद किया जाता है.

राज़ी

आलिया भट्ट की सुपरहिट फिल्म राज़ी में भी कूट कूट कर देश भक्ति को दिखाया गया है. आलिया के अलावा विक्की कौशल, सोनी राजदान, जयदीप अहलावत और रजित कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म हरिंदर सिक्का के उपन्यास ‘कॉलिंग सहमत’ पर आधारित है.

उरी

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक 2019 में रिलीज हुई, एक हिंदी फिल्म है. फिल्म की पृष्ठभूमि भारत द्वारा पाकिस्तान पर किया गया सर्जिकल स्ट्राइक है. इस फिल्म को देखकर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए थे.

You may be intrested in

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):