A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
You are Here : Home » Ajab Gajab News » Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट का संचालन शुरू, मिलेगी मंदिर निर्माण से जुड़ी सारी जानकारियां | Official Website Of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust

Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट का संचालन शुरू हो गया है. इस वेबसाइट पर राम मंदिर निर्माण से जुड़ी सारी जानकारियां मिलेंगी. साथ ही, राम लाल की ऑनलाइन आरती के दर्शन भी भक्त यहां कर सकेंगे.

अयोध्या: धार्मिक नगरी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करवाने वाली संस्था श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपने आधिकारिक वेबसाइट का संचालन बुधवार से शुरू कर दिया है. ट्रस्ट की वेबसाइट का प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने शुभारंभ किया. इस वेबसाइट में ट्रस्ट के गठन से लेकर राम मंदिर निर्माण की प्रगति का पूरा ब्यौरा अपलोड किया गया है.

पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी बुधवार की शाम अयोध्या पहुंचे और रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई. टेंट से निकलकर अस्थाई मंदिर में विराजमान होने के बाद पहली बार रामलला का दर्शन करने पहुंचे पर्यटन मंत्री ने राम लला की सांयकाल आरती में भी शामिल हुए. रामजन्मभूमि परिसर में उन्होंने राममंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से भी मुलाकात की और राममंदिर निर्माण की तैयारियों के बारे में भी उनसे जानकारी ली.

अब कोई फर्जी अकाउंट नहीं बना सकेगा

महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि राम मंदिर ट्रस्ट भके आधिकारिक वेबसाइट को राम जन्म भूमि परिसर में पर्यटन मंत्री द्वारा लॉन्च किया गया. इसके लॉन्च होने के बाद राम मंदिर और ट्रस्ट के नाम पर फर्जी अकाउंट कोई नहीं बना सकेगा. उन्होंने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर सारे अपडेट भी वेबसाइट, फेसबुक पेज और ट्विटर अकाउंट पर ही अपलोड किए जाएंगें.

वेबसाइट पर राम लला की ऑनलाइन आरती के दर्शन हो सकेंगे

बताते चलें कि राम मंदिर की वेबसाइट में भक्तों को राम लला की ऑनलाइन आरती के दर्शन होंगे. इस वेबसाइट पर रामनगरी के मंदिरों, प्रभु राम की महत्ता, यहां की विकास योजनाओं, मंदिरों के मार्ग, परिवहन सेवाओं, होटल, धर्मशालाओं का भी विवरण दिया गया है. इसमें ट्रस्ट का अकाउंट नंबर भी है, जिससे लोगों को मंदिर निर्माण में सहयोग राशि जमा करने में सुविधा मिलेगी.

श्री राम मंदिर ट्रस्ट में डोनेशन देने वालों को मिलेगी इनकम टैक्स में छूट

अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए बने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को दान देने वालों के लिए राहत भरी खबर। सरकार ने इस ट्रस्ट को दान दिए जाने वाले पैसे पर 80G के तहत इनकम टैक्स में छूट देने का फैसला किया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) की तरफ से इसकी अधिसूूचना जारी कर दी गई है।

वेबसाइट https://srjbtkshetra.org में बैकों के विवरण के साथ आनलाइन पेमेंट की भी जानकारी दी गई है। इस वेबसाइट में युवा पीढ़ी के लिए एक लिंक भी साझा किया जा रहा है, जिसके माध्यम से रामजन्मभूमि आन्दोलन की सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी। उन्होंने वेबसाइट में अयोध्या आने वाले यात्रियों की सुविधाओं के लिए अयोध्या के प्रमुख स्थानों के अतिरिक्त आसपास के तीर्थ स्थलों का विवरण भी शामिल किया जा रहा है। इसके साथ ही एक सूचना पोर्टल भी होगा। इस पोर्टल पर रामलला के दर्शन से लेकर अन्य सूचनाओं को भी अपडेट किया जाता रहेगा।

Tags: Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust Official website Ram Mandir Ram temple construction ayodhya news Ram Mandir Ayodhya Ram Mandir Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust website launched Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust website राम मंदिर Uttar Pradesh अयोध्या राम मंदिर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट वेबसाइट लॉन्च रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट वेबसाइट

You may be intrested in

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):