A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
You are Here : Home » Ajab Gajab News » Mobile ki battery kaise bachaye - मोबाइल की बैटरी कैसे बचाये

Mobile ki battery kaise bachaye - मोबाइल की बैटरी कैसे बचाये

How to save battery life on your Android phone

How to save battery life on your Android phone - battery backup kaise badhaye - बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये

जल्दी खत्म हो जाती है स्मार्टफोन की बैटरी? तुरंत अनइनस्टॉल करें ये 7 एप्स

1. फेसबुक एप - Facebook App

अगर आप फेसबुक एप के जरिए अपने फ्रेंड्स से कनेक्ट रहते हैं तो इसमें बैटरी बहुत जल्दी डिस्चार्ज होती है। इससे फोन धीरे-धीरे स्लो भी हो जाता है। इसलिए सबसे बेहतर तरीका तो यह है कि आप फेसबुक एप का इस्तेमाल न करें। इसके स्थान पर आप फेसबुक को ब्राउजर में ओपन करके यूज कर सकते हैं। इससे फोन की बैटरी कम खर्च होगी।

2. वेदर एप्स - Weather App

मौसम की जानकारी देने के लिए वेदर एप्स लगातार अपडेट होते रहते हैं। आपके स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बैटरी भी ये एप्स ही खाते हैं। अगर आप अपने फोन की बैटरी को लंबे समय तक चलाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने हैंडसेट से वेदर एप को अनइंस्टॉल कर दें। वेदर अपडेट जानने के लिए 'OK Google' का इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. एंटीवायरस एप्स - Antivirus App

कई बार हम बिना ये जाने कि हमारे हैंडसेट की कॉन्फिग्रेशन के हिसाब से कौन-सा एंटीवायरस सही होगा, हम कोई भी एंटिवायरस एप डाउनलोड करके इस्तेमाल करने लगते हैं। थर्ड पार्टी एंटीवायरस एप्स डाउनलोड करना फोन की परफॉर्मेंस और बैटरी दोनों के लिए अच्छा नहीं है। अब कंपनियां अपने हैंडसेट्स में ऐसे इनबिल्ट सॉफ्टवेयर्स देने लगी हैं जो आपके फोन को न सिर्फ मालवेयर से बचाते हैं, बल्कि फोन का डाटा भी सेफ रखते हैं। इसलिए एंटीवायरस एप्स डाउनलोड नहीं करना चाहिए।

4. क्लीनिंग एप्स - Cleaning App

क्लिनिंग एप्स स्मार्टफोन से जंक फाइल्स और Cache क्लियर करके आपके फोन का परफॉर्मेंस बढ़ाने का वादा और दावा करते हैं। लेकिन ये सच नहीं है। इन एप्स का इस्तेमाल करने से फोन की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है। Cache क्लियर करने के लिए आपको अलग से एप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है।

बिना एप डाउनलोड किए Cache क्लियर करने के लिए-

Settings>> Storage>> Clear Cached Data
इसके अलावा आप इंडिविजुअल एप का Cache भी क्लियर कर सकते हैं। इसके लिए-
Settings>> Apps>> Downloaded and tap app>> Clear Cache

5. डिफॉल्ट ब्रॉउजर - Default Browser

अगर आप अभी भी फोन का डिफॉल्ट ब्राउजर इस्तेमाल कर रहे हैं तो बता दें कि ये फोन की सबसे ज्यादा बैटरी खाता है। डिफॉल्ट ब्राउजर से कहीं ज्यादा फास्ट और सेफ ब्राउजर्स गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं। अपने स्मार्टफोन में आने वाले प्री इंस्टॉल्ड ब्राउजर को डिवाइस सेटिंग में जाकर डिसेबल करें। इसके बाद आप गूगल प्ले स्टोर या iTunes से अपना फेवरेट ब्राउजर डाउनलोड कर सकते हैं। आप UC ब्राउजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये डाटा और बैटरी दोनों ही कम कन्ज्यूम करता है।

Tags: mobile ki battery kaise bachaye, मोबाइल की बैटरी कैसे बचाये, how to save battery life on your android phone, battery backup kaise badhaye, बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये, how to increase battery backup.

अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें.

For latest news and analysis in English, follow Welcomenri.com on Facebook.

You may be intrested in

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):