A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
You are Here : Home » Ajab Gajab News » Upcoming Bike and Scooter

Upcoming Bike and Scooter: दिसंबर में लॉन्च होने वाले हैं ये स्कूटर और बाइक, कीमत करीब 60000 रुपये से शुरू

Electric Scooter: Bounce Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर को आज लॉन्च किया जाएगा. इसकी प्री बुकिंग शुरू हो गई है इसे 499 रुपये में प्री बुक किया जा सकता है.

Upcoming Bike and Scooter

Bike and Scooter Launching In December 2021: आप नया टू व्हीलर लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको इस महीने लॉन्च होने वाली बाइक और स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं. इसमें स्पोर्ट्स बाइक से लेकर इलेक्ट्रिक स्कूटर तक शामिल हैं. सबसे पहले इलेक्टिक स्कूटर की बात करते हैं.

Bounce Infinity: भारत में आज 2 दिसंबर को अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है. इसकी कीमत करीब 92,000 रुपये होगी. वहीं अगर आप इसे ‘Battery as a service’ ऑप्शन के तहत खरीदेंगे तो यह आपको करीब 60,000 रुपये का पड़ेगा. इसकी प्री बुकिंग चल रही है. इसे 499 रुपये में प्री बुक किया जा सकता है.

KTM RC390: केटीएम आरसी 390 की बात करें तो जब केटीएम ने RC200 को लॉन्च किया था तो कहा था कि यह जल्द ही RC390 को लॉन्च करेगा, तो उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही KTM RC 390 का अपडेट वर्जन इसी महीना लॉन्च किया जा सकता है. अभी इस बाइक में 373.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन आता है. जो कि 43.5पीएस की ताकत जनरेट करता है.

Harley Davidson Sportster S: हार्ले डेविडसन अपनी नई बाइक लॉन्च करने की घोषणा पहले ही कर चुका है. यह बाइक आने वाले इंडिया बाइक वीक (India Bike Week) में 4-5 दिसंबर को लॉन्च की जाएगी. कंपनी ने इसकी प्री बुकिंग भी लेनी शुरू कर दी है. इसकी कीमत 14-15 लाख रुपये के करीब हो सकती है. इसमें 121 बीएचपी की ताकत वाला इंजन दिया गया है. बाइक में सभी लाइट एलईडी हैं.

Yezdi Roadking ADV: येजदी भी भारत में अपनी नई बाइक लॉन्च करने वाली है. सबसे पहले कंपनी की Yezdi Adventure और Roadking Scrambler लॉन्च की जाएगी. येजदी की Roadking Scrambler के प्रॉडक्शन रेडी वेरिएंट को सड़क पर देखा जा चुका है. येजदी रोड किंग में 293 सीसी का इंजन मिल सकता है. वहीं येजदी एडीवी (Yezdi ADV) में 334 सीसी का इंजन मिल सकता है.

Kawasaki W175: कावासाकी w175 को भी इंडिया बाइक वीक में लॉन्च किया जा सकता है. यह बाइक भारत में कावासाकी की सबसे सस्ती बाइक हो सकती है. इसकी कीमत करीब 1.75 लाख रुपये एक्स शोरूम हो सकती है. W175 में 177 सीसी का इंजन मिल सकता है जो कि 13 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा.

You may be intrested in

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):