A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
You are Here : Home » Ajab Gajab News » India China Border Clash

India China Firing: लद्दाख में भारत और चीन में 45 साल बाद LAC पर चलीं गोलियां? समझें आखिर क्‍यों बौखलाया है ड्रैगन

India China Border Clash

India China Border Clash: भारत और चीन के सैनिकों के बीच 6 स‍ितंबर को एक बार फ‍िर से झड़प हुई है। चीन ने दावा क‍िया है क‍ि भारत के सैनिकों ने गोल‍ियां चलाकर सभी द्विपक्षीय समझौतों का उल्‍लंघन क‍िया है। उधर, भारतीय सूत्रों का दावा है क‍ि चीनी सैनिक गलवान की तरह ह‍िंसा करना चाहते थे।

हाइलाइट्स:

  • भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग सो झील के दक्षिणी किनारे पर हालात बेहद गंभीर होते जा रहे हैं
  • चीन ने आरोप लगाया है कि उसके सैनिक बातचीत के लिए गए थे और वहां उन पर भारतीयों ने गोलीबारी की
  • चीन का आरोप अगर सच है तो करीब 45 साल बाद यह पहला मौका है जब दोनों ही देशों के बीच गोली चली है

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग सो झील के दक्षिणी किनारे पर हालात बेहद गंभीर होते जा रहे हैं। चीन के पश्चिमी थिएटर कमांड ने आरोप लगाया है कि 7 सितंबर को उसके सैनिक बातचीत के लिए गए थे और वहां उन पर भारतीय सैनिकों ने गोलीबारी की। चीन का आरोप अगर सच है तो करीब 45 साल बाद यह पहला मौका है जब दोनों ही देशों के बीच गोली चली है। उधर, भारतीय सूत्रों का कहना है कि चीन के सैनिक मुखपारी चोटी पर कब्‍जा करने के लिए गलवान जैसी हिंसा दोहराना चाहते थे और भारतीय सैनिकों को बचाव में हवा में गोली चलानी पड़ी।

चीन के सरकारी प्रोपैगैंडा अखबार ग्लोबल टाइम्स ने चीनी सेना के वेस्टर्न थियेटर कमांड के प्रवक्ता के हवाले से पैंगोग सो के पास झड़प का दावा किया है। ग्‍लोबल टाइम्‍स ने लिखा, 'भारतीय सेना ने पैंगोंग सो झील के दक्षिणी छोर के पास शेनपाओ की पहाड़ी पर एलएसी को पार किया। भारतीय जवानों ने बातचीत की कोशिश कर रहे पीएलए के बॉर्डर पट्रोल से जुड़े सैनिकों पर वार्निंग शॉट फायर किए जिसके बाद चीनी सैनिकों को हालात काबू में करने के लिए कदम उठाने पड़े।'

पीएल के वेस्टर्न थियेटर कमांडर के प्रवक्ता झांग शुई ने भारत पर आरोप लगााते हुए कहा, 'भारतीय पक्ष ने द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन किया है। इससे क्षेत्र में तनाव और गलतफहमी बढ़ेंगे। यह एक गंभीर सैन्य उकसावा है।' झांग ने आगे कहा, 'हम भारतीय पक्ष से मांग करते हैं कि खतरनाक कदमों को रोके और फायरिंग करने वाले शख्स को सजा दे। साथ ही भारत यह सुनिश्चित करे कि ऐसी घटनाएं दोबारा ना हों। पीएलए के वेस्टर्न कामांड के सैनिक अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे और राष्ट्र की क्षेत्रीय संप्रभुता की रक्षा करेंगे।'

गलवान की हिंसा को दोहराना चाहते थे चीनी सैनिक

उधर, भारतीय सूत्रों का कहना है कि पीएलए के सैनिक गलवान जैसी हिंसा को दोहराने के फिराक में थे। हथियारों से लैस चीनी सैनिक शेनापाओ/गॉड पाओ पहाड़ी की तरफ बढ़े। यह चोटी थाकुंग और स्‍पांगुर गैप के बीच में स्थित है। भारतीय सेना ने चीन की नापाक हरकतों का जवाब देने के लिए 29/30 अगस्‍त को इसी इलाके में जोरदार कार्रवाई करते हुए सभी प्रमुख चोटियों पर कब्‍जा कर लिया था। चीनी सैनिकों को लग रहा था कि वे गलवान की तरह से भारतीय सैनिकों पर हमला करेंगे और चूंकि दोनों देशों के बीच गोली नहीं चलाने का समझौता हुआ है, इसलिए भारतीय सैनिक गोली नहीं चलाएंगे।

सूत्रों ने बताया कि चीनी सैनिक 7 सितंबर को लोहे की रॉड और कटीले डंडे लेकर मुखपारी चोटी पर कब्‍जे के लिए आगे की ओर बढ़े लेकिन भारतीयों ने उन्‍हें रोक दिया। कई बार चेतावनी के बाद जब चीनी सैनिक दादागिरी पर उतारू हो गए तो भारतीय सैनिकों को मजबूरन हवा में गोली चलाकर उन्‍हें भगाना पड़ा। भारतीय सैनिकों ने ऐसे गोली चलाई ताकि चीन के किसी सैनिक को नुकसान नहीं पहुंचे। बता दें कि गलवान हिंसा के बाद भारत सरकार ने आत्‍मरक्षा के लिए भारतीय सैनिकों को गोली चलाने का अधिकार दिया था।

भारतीय सेना के ऐक्‍शन से क्‍यों बौखलाया है चीन?

भारतीय सेना के जवानों ने चूसूल सेक्‍टर में 29/30 अगस्‍त को पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे से लेकर रिचिन ला तक सभी ऊंचाई वाली जगहों पर कब्‍जा कर लिया है। यह वही जगह है जहां पर वर्ष 1962 में भारत और चीन के बीच जंग हुई थी। भारतीय जवानों ने जिन इलाकों पर कब्‍जा किया है, उसे ग्रे जोन कहा जाता है और इस पर दोनों ही देश अपना दावा करते हैं। अब तक इस पर किसी का कब्‍जा नहीं था। भारतीय जवानों ने अब इन चोटियों पर कब्‍जा कर लिया है। इससे चीन बुरी तरह से बौखला गया है। दरअसल, भारत के सैनिक अब चीन के बेहद अहम मोल्‍डो सैन्‍य बेस और स्‍पांगुर झील पर पूरी तरह से नजर रखने की स्थिति में आ गए हैं।

भारत के सैनिक चीन की किसी भी हलचल को आसानी से पकड़ ले रहे हैं, इससे चीन बौखला गया है। इससे पहले चीन का ऊंचाई वाले इलाकों पर कब्‍जा था लेकिन भारत के ऐक्‍शन से स्थिति बदल गई है। भारतीय सैनिक जंग की सूरत में मोल्‍डो में स्थित चीनी सैन्‍य अड्डे को पलक झपकते ही तबाह कर सकते हैं। इससे चीन भड़का हुआ है। चीनी सैनिक लगातार कोशिश कर रहे हैं कि किसी तरह से भारत को ऊंचाई वाले इलाकों से हटाया जा सके। माना जा रहा है कि 7 सितंबर को भी चीनी सैनिक भारतीय इलाके में घुसपैठ कर रहे थे और भारत के जवानों को हवा में गोली चलानी पड़ी।

Tags: लद्दाख भारत चीन तनाव भारत चीन संघर्ष भारत चीन गोलीबारी पैंगोंग झील फायरिंग pangong lake china India China Line of Actual Control india china firing india china faceoff india china border clash firing in eastern ladakh

You may be intrested in

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):