A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
You are Here : Home » Ajab Gajab News » Coal Crisis in India

Coal Crisis in India: क्या है कोयला संकट? देश में बिजली संकट की क्या हैं बड़ी वजहें, EXPLAINED

Coal shortage india reasons for power crisis in india explained and what coal minister has to say.

Dussehra 2021

Coal Shortage in India: ऐसा देश जहां 70% बिजली कोयले का इस्तेमाल करके पैदा होती है, भारत इस वक्त कोयले की भारी कमी (India Coal Shortage) का सामना कर रहा है। कोयले (Coal latest news) की कमी के कारण देश बिजली संकट (Coal Power Crisis) के मुहाने पर खड़ा है. लेकिन स्थितियां जल्दी नहीं सुधरीं तो भारत भी चीन की तरह बिजली कटौती करने पर मजबूर हो सकता है. क्या है कोयला संकट? (What is coal crisis India) देश में कोयला और बिजली संकट की क्या है वजहें, जानें.

भारत में बिजली का उत्पादन कैसे?

सामान्यत: हर देश में 7 तरीकों से बिजली का उत्पादन होता है। सबसे ज्यादा थर्मल यानी कोयले से बिजली बनाई जाती है। भारत में 70% बिजली का उत्पादन कोयले से ही होता है।

नेशनल पॉवर पोर्टल (NPP) के मुताबिक, देश में तीन लाख 88 हजार मेगावाट की बिजली बनाने की क्षमता है। हालांकि, अभी कई प्लांट्स अंडर मेंटेनेंस है। मतलब यहां अभी बिजली उत्पादन का काम नहीं हो पा रहा है। इस तरह से अभी देश में हर रोज 2 लाख 204 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है।

कोयले की कमी क्यों हुई?

1. लॉकडाउन खत्म होते ही पिछले दो महीनों में बिजली की डिमांड अचानक से बढ़ी है। ऐसा इसलिए क्योंकि करीब 18 महीने से बंदी और सुस्ती के कगार पर पहुंचे फैक्ट्रियों में तेजी से काम शुरू हुआ। इससे बिजली की खपत बढ़ गई।

2. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अप्रैल-जून में कोयले के खनन का काम काफी प्रभावित हुआ।

3. इस बार मानसून का समय बढ़ गया। बारिश के दौरान कोयले का खनन कम हो जाता है। मानसून लंबे समय तक चलने के कारण हर साल जितने समय में नुकसान की भरपाई हो जाती थी, वो इस बार नहीं हो पाई।

4. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोयले के दाम में 40% का इजाफा हुआ। इसके चलते भारतीय कंपनियों ने कोयले के आयात कम कर दिया।

क्या है चार विकल्प?

देश में कोयले पर निर्भरता कम करनी होगी। इसके पांच विकल्प हैं। पहला सोलर एनर्जी, दूसरा हाइड्रो पॉवर, तीसरा न्यूक्लियर, चौथा बायो एनर्जी और पांचवा फ्यूल एनर्जी।

You may be intrested in

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):