A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
You are Here : Home » Ajab Gajab News » 5 Lies That Are Okay to Tell Your Partner

Valentine Special: ये झूठ पक्का बना सकते हैं आपके रिश्ते को और भी मजबूत - Lies That Are Okay to Tell Your Partner

5 Lies That Are Okay to Tell Your Partner

मुंबई। हर रिश्ते की बुनियाद भरोसे पर बनती है। यही वजह है कि रिश्तों में सच्चाई का होना बहुत जरूरी है। हालांकि कभी-कभी थोड़ा झूठ भी रिश्ते के लिए फायदेमंद होता है। हालांकि ये झूठ नमक की तरह स्वादानुसार ही होने चाहिए। आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही झूठ जो आपके रिश्ते को और बेहतर बनाने में आपकी मदद करते हैं।

5 Lies That Are Okay to Tell Your Partner

झूठ नं 1. तुम सही हो

झूठ नं 1. तुम सही हो

बहस और झगड़े हर रिश्ते में होते हैं। किसी भी बहस में अपनी बात पर टिके रहना अच्छी बात है, लेकिन बात हद से आगे निकल जाए तो हार मान लेना ही बेहतर होता है। भले ही आपके तरकश अपने पार्टनर की बात के खिलाफ कितने तर्क के तीर हों, कभी-कभी 'तुम सही हो' कह देना ज्यादा आसान होता है।

झूठ नं 2. अच्छे लग रहे हो

झूठ नं 2. अच्छे लग रहे हो

मैं कैसी लग रही हूं या लग रहा हूं... शायद इस सवाल का सामना हर लड़के और लड़की को कभी न कभी करना ही पड़ता है। ऐसे सवालों को जवाब देते वक्त जरूरी नहीं कि ऑनेस्टी ही बेस्ट पॉलिसी हो। अपने पार्टनर का दिल रखने के लिए झूठी तारीफ कर देना, हमेशा आपकी मानसिक और शारीरिक सेहत के लिए फायदेमंद होता है। बाद में भले ही आप पार्टनर को बताएं कि दरअसल आपको वह किस लुक या ड्रेस में अच्छे लगते हैं।

झूठ नं 3. सबसे ज्यादा प्यार का फंडा

झूठ नं 3. सबसे ज्यादा प्यार का फंडा

माना कि आप अपने पार्टनर से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं लेकिन कभी-कभी कोई उनसे ज्यादा जरूरी होती है। विराट की सेंचुरी पास हो तो पार्टनर से ज्यादा ध्यान टीवी पर ही रहता है। लेकिन इस बात का एहसास उन्हें न होने दें। इसके लिए समय-समय पर 'मैं तुमसे सबसे ज्यादा प्यार करता हूं' दोहराते रहिए। वैसे भी है तो यह सच ही न!

झूठ नं 4. वाह, शानदार

झूठ नं 4. वाह, शानदार

हर शख्स के कुछ अपने सपने होते हैं। हो सकता हो आपके पार्टनर को पेंटर बनने का शौक हो, भले ही उनकी हर पेंटिंग आपको मॉडर्न आर्ट की नई परिभाषा बताती हो, या उन्हें एक्जॉटिक खाना बनाने का शौक हो और आप का पेट उनकी प्रयोगशाला हो। उनके इस जुनून को समझना और सपोर्ट करना आपका काम है। इसलिए उनके उत्साह को ठंडा न पड़ने दीजिए।

झूठ नं 5. 'मैं ठीक हूं'

झूठ नं 5. 'मैं ठीक हूं'

कई बार दफ्तर या बाहर की छोटी-मोटी समस्याएं आपको परेशान करती हैं। आप परेशान होंगे तो जाहिर है आपका पार्टनर भी परेशान होगा। इसलिए जरूरी है कि कभी-कभी उनके सामने हल्की मुस्कान के साथ कह दिया जाए- मैं ठीक हूं। बस इस बात का ध्यान रखें कि हर बात उनसे न छुपाएं, आखिर दुख साझा करना भी प्यार का ही हिस्सा है।

Tags: 5 Lies That Are Okay to Tell Your Partner, 5 Lies, Lies That Are Okay, Partner, relationship, relationship tips, relationship tips in hindi, झूठ, साथी, प्‍यार, रिश्‍ता, रिश्‍ता हो तो ऐसा, ये झूठ पक्का बना सकते हैं आपके रिश्ते को और भी मजबूत, latest news.

Published: फ़रवरी 12, 2018 01:33 AM IST | Updated: फ़रवरी 12, 2018 01:33 AM IST

अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें.

For latest news and analysis in English, follow Welcomenri.com on Facebook.

You may be intrested in

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):