« Home
वास्तु शास्त्र टिप्स | Special Vaastu Shastra Tips For Your Home in Hindi.
पांच तत्वों का विवेचन | Description of Five Elements.
यह आॅक्सीजन जल में भी विद्यमान है, जिसका समीकरण H20 अर्थात् H = हाइड्रोजन तथा O = आॅक्सीजन है। क्योंकि अन्य ग्रहों पर आॅक्सीजन नहीं है, अतः वहां जीवन भी नहीं है। वायुमंडल में कार्बन बहुत अल्प मात्रा में (0.03 प्रतिशत) है। कार्बन मानोक्साइड (CO) तथा डायआॅक्साइड (CO2) इन दो स्वरूपों में मिलता है। अधिकतर वनस्पतियां दिन के समय वातावरण में व्याप्त कार्बनडायआॅक्साइड का शोषण करती है तथा आॅक्सीजन बाहर निकालती है। किंतु, रात्रि के समय इसके सर्वथा विपरीत क्रिया होती है, जब वे आॅक्सीजन को चूसती है तथा कार्बनडायआॅक्साइड को बाहर छोड़ती है। कार्बनडायआॅक्साइड हमारे शरीर के लिए हानिप्रद है,
वास्तु या भवन के ईशान कोने में अत्यंत मंगलदायी (शुभ) अल्ट्रावायलेट किरणें आती रहती है। यदि इस कोने में गंदगी रहेगी, तो उससे निकलने वाली कार्बनडायआॅक्साइड, नाइट्रोजन तथा अन्य आवश्यक गैसें उन शुभ लौकिक किरणों को दूषित कर देंगी। भवन के समीप श्मशान नहीं होना चाहिए, क्योंकि मृतक शरीर की दाह क्रिया से निकलने वाली कार्बन तथा अन्य निषिद्ध गैसें मानव जीवन पर बुरा प्रभाव डालती है। वातावरण में हीलियम, हाइड्रोजन तथा अन्य गैसों के साथ-साथ आर्द्रता, वाष्प् तथा धूल कण आदि भी मिलते है। ‘शब्द‘ और ‘स्पर्श‘ वायु महातत्व के दो विशेष गुण है। स्पर्श से संवेदना, संवेदना से चेतना (स्पर्श ज्ञान) और चेतना से प्रतिक्रिया उत्पन्न होती है। प्रतिक्रिया से इसको एक अर्थ (अभिप्राय) मिलता है और वह शुभ-अशुभ फल प्रदान करता है। इनका परिणाम होता है संस्कार उत्पन्न करना, जो जीवन को एक दिशा (आचार-विचार) प्रदान करते हैं। इन्हीं आचार-विचारों के कारण मानव का मस्तिष्क (बुद्धि) और मन कार्य करते है। वस्तुतः मानवता को अनंत शक्तियों से मिलने वाली वायु एक अमूल्य उपहार है। मकान में वायु का प्रवेश द्वार एवं खिड़कियों से होता है। अतः इनका विशेष ध्यान रखना चाहिए। भारत में हवा के लिए उत्तर दिशा खुली की व्यवस्था होनी चाहिए। घर का केंद्रीय भाग खुला होना चाहिए।
Tags: Five Elements of Vastu Shastra, How to use the Five Elements to attract money, Vaastu & 5 Basic Elements of Universe, vastu shastra elements, vastu elements in detail, Elements of Vastu Shastra in hindi, पांच तत्वों का विवेचन , vastu shastra tips, vastu tips online, vastu shastra, vastu shastra popular articles, vastu for home, special vastu tips, what is vastu shastra, vastu shastra in india, वास्तु शास्त्र, vastu shastra in hindi.