A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
« Home   वास्तु शास्त्र टिप्स | Special Vaastu Shastra Tips For Your Home in Hindi.

व्यावसायिक वास्तु | Commercial Vastu

व्यावसायिक भूख्ंड खरीदने के पहले सोचें, कारखाने हेतु भूखंड, बंद या बीमार इकाई न खरीदें, औद्योगिक गृहाणि, कारखाने में बॉयलर कहां हो, जल निष्कासन योजना, उद्योग में मजदूर आवास या मजदूरों की बस्ती की योजना, कारखाने के लिए भवन प्रारंभ करने के पूर्व आवश्यक समान (कच्चा माल) निर्माण के लिए कहां रखें।

व्यावसायिक भूखंड खरीदने के पहले सोचें:

कोई भी व्यावसायिक भूखंड खरीदने के पहले उस स्थान का सूक्ष्म निरीक्षण करें। वहां के पर्यावरण, वातावरण का ध्यान से अध्ययन करें। वहां खड़े रह कर खुली हवा में सांस ले और देखें आप कैसा महसूस करते है। उस जमीन पर किस प्रकार के पौधे उगे हुए है, उस भूमि पर किस प्रकार के जानवर है तथा वे क्या हरकतें कर रहे है, इन सब पर ध्यान दें। यदि वातावरण मनमोहक लगे, चित्त को प्रसन्नता हो, कुछ अच्छा महसूस हो, तो भूखंड खरीदें, अन्यथा विचार त्याग दें। इस प्रकार के वातावरण का सूक्ष्म विश्लेषण एक कुशल वास्तु शास्त्री ही कर सकता है, क्योंकि उसे इस कार्य का पूरा अनुभव होता है। अतः भूखंड खरीदने से पहले अनुभवी वास्तु शास्त्री को अवश्य बताएं।

आवासीय भूखंड के सामने कबाड़ नहीं होना चाहिए

आवासीय घर के सामने कूड़ा-करकट, कबाड़ नहीं होना चाहिए। परंतु यदि ये सभी वस्तुएं आवासीय भवन की लंबाई से दुगनी दूरी पर स्थित है, तो इसका दुष्प्रभाव गृहस्वामी पर नहीं होगा।

कारखाने हेतु भूखंडः

यदि आप व्यापारी है एवं आपका संस्थान दक्षिण या पश्चिम राजमार्ग पर स्थित है, तो यह अत्यंत शुभ फलदायक है। व्यावसायिक संस्थान के नियम थोड़े बदल जाते है। उद्योग कारखाने के लिए भी ऐसा भूखंड शुभ है। यदि आप उद्योगपति बनना चाहते है तो ऐसे भूखंड खरीद सकते है।

कारखाने के बाहर गंदा पानी न रखें:

किसी भी उद्योग, कारखाना एवं घर के बाहर गंदा पानी भवन की संपत्ति को नष्ट करता है।

बंद या बीमा इकाई न खरीदें:

आवासीय मकान, या कारखाने के लिए ऐसा भवन खरीदें, जो किसी धनी और सुखी व्यक्ति का हो तथा वह किसी अन्य कारण से भूमि बेच रहा हो। ऐसा भवन खरीदें, जिसमें रहने वाला सब प्रकार से सुखी-संपन्न रहा हो तथा अन्यत्र जा रहा हो। ऐसा भवन कभी मत खरीदें, जिसमें रहने वाला दुखी हो; ऋणात्मक अवस्था में रह कर उद्योग छोड़ रहा हो। निःसंतान व्यक्ति का भी मकान न खरीदें, क्योंकि उसमें रहने वाला पनपेगा नहीं। खंडहरनुमा दरार पड़ा हुआ, उजड़ा मकान, बंद या बीमार इकाई कम कीमत में मिल रहे हो तो भी न लें।

औद्योगिक गृहाणि (Industry)

मुख्य मशीनरी की स्थापना

(Main Plant & Machinery)

- मशीनरी की स्थापना हेतु उपयुक्त क्षेत्र

- मशीनरी की स्थापना हेतु अनुपयुक्त क्षेत्र

- The useful field for setting up machinery

- The improper field for setting up machinery

विद्युत अथवा ऊर्जा-स्रोत तथा बायलर, भट्ठी, हीटर इत्यादि की स्थापना

(Electricity, Energy, Fire, Power, Boiler, Oven, Furnance, Heater etc.)

-चिन्हित स्थान औद्योगिक इकाई में काम आने वाले ईंधन/विद्युत/ऊर्जा-स्त्रोत आदि हेतु श्रेष्ठ

-चिन्हित स्थान अनुपयुक्त

- The indicated place is proper for such items as Fuel, Electricity, the sources of Energy etc. Which help in running an Industry.

- The indicated places are improper.

Tags: commercial vastu tips in hindi,Commercial Vastu,Commercial Vastu Shastra,Vastu for Commercial Complex, Vastu Tips for Commercial,Vastu For Commercial Buildings ,Commercial Vastu Solutions,Vaastu Advice for the Commercial Complex,Vastu for Commercial Places,commercial vastu tips,commercial vastu services,vastu tips for commercial shop.

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):