A Smart Gateway to India…You’ll love it!
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
भारत के सबसे धनवान मंदिर | Richest Temple Of India

Richest Temple Of India

त्रिवेन्द्रम शहर के बीच स्थित पद्मनाभ स्वामी मंदिर भारत का सबसे अमीर मंदिर है. यह मंदिर बहुत प्राचीन है. इस मंदिर की कुल संपत्ति एक लाख करोड़ है. मंदिर की देखभाल त्रावणकोर के पूर्व शाही परिवार द्वारा की जाती है. पद्मनाभ स्वामी मंदिर का प्रमुख आकर्षण मंदिर के गर्भगृह में स्थित भगवान विष्णु की विशाल मूर्ति है, जिसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं. प्रतिमा में मूर्ति शेषनाग पर शयन मुद्रा में विराजित है. भगवान के इसी स्वरूप को पद्मनाभ कहा जाता है.

तिरुपति बालाजी मंदिर, आंध्र प्रदेश

तिरुपति बालाजी मंदिर, आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर वास्तुकला का अद्भुत नमूना है. यह मंदिर भारत के सबसे धनवान मंदिरों में से एक है, जिसकी कुल सम्पत्ति लगभग 50 हज़ार करोड़ है. यह मंदिर तिरुमाला के पहाड़ों में स्थित है जो सात पहाड़ियों का एक समूह है. ये पहाड़ियां विश्व की सबसे प्राचीन पहाड़ियां मानी जाती हैं. तिरुपति बालाजी मंदिर में भगवान विष्णु के अवतार माने जाने वाले भगवान वेंकटेश्वर निवास करते हैं.

श्री जगन्नाथ मंदिर, पुरी

श्री जगन्नाथ मंदिर, पुरी

भारत के उड़ीसा राज्य के तटवर्ती शहर पुरी में स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर भगवान कृष्ण को समर्पित है. जगन्नाथ शब्द का अर्थ होता है ‘जगत का स्वामी’. इस मंदिर को हिन्दुओं के चार धामों में गिना जाता है. जगन्नाथ पुरी मंदिर भारत के दस अमीर मंदिरों में गिना जाता है. इस मंदिर की दान राशि मंदिर के उत्थान एवं सामाजिक कार्यों में खर्च की जाती है.

साईं बाबा मंदिर, शिरडी

साईं बाबा मंदिर, शिरडी

साईं बाबा एक भारतीय गुरु, योगी, और फ़कीर थे. उनके भक्तों द्वारा उन्हें संत की उपाधि मिली थी. शिरडी में स्थित यह मंदिर उन्हीं के नाम पर है. यह मंदिर भी भारत के दस अमीर मंदिरों में से एक है. इस मंदिर की आय व सम्पत्ति करोड़ों में है. इस मंदिर में लगभग हर साल 350 करोड़ का चढ़ावा आता है.

सोमनाथ मंदिर, गुजरात

सोमनाथ मंदिर, गुजरात

सोमनाथ मंदिर की गिनती भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में प्रथम ज्योतिर्लिंग के रूप में होती है. इस मंदिर को चंद्रदेव ने बनाया था. इसका उल्लेख ऋग्वेद में भी मिलता है. इस मंदिर को 17 बार नष्ट किया जा चुका है और हर बार इसका पुनर्निर्माण किया गया. सोमनाथ मंदिर में हर साल करोड़ों का चढ़ावा आता है इसलिए इसे भारत के सबसे अमीर मंदिरों में गिना जाता है.

काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी

काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी

वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. इस मंदिर का हिन्दू धर्म में विशेष स्थान है. माना जाता है कि यहाँ गंगाजल में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. वास्तविक मंदिर का निर्माण सन 1780 में महारानी अहिल्याबाई होल्कर द्वारा किया गया, बाद में 1853 में महाराजा रंजीत सिंह द्वारा 1000 किलोग्राम का सोने से मंडवाया गया. यह भारत के सबसे अमीर मंदिरों में एक है. यहाँ हर साल करोड़ों रुपयों का चढ़ावा आता है.

Tag : padmanabhaswamy temple, Rich Temples, temples, Temples Of India, tirupati balaji, rich temples in india, the richest temples in india, wealthiest temples in india, list of richest temples in india, famous temples in india, temple, temples, Richest Temples in India, List of Ten Richest Indian Temples

You May Be Interested IN
A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):