A Smart Gateway to India…You’ll love it!
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
भारत में सोलो ट्रिप के लिए सबसे बेहतरीन जगह | Best place for solo trip in India
solo trip in India

Best Indian Destinations For Solo Trip

शादी से पहले लोग हर वो चीज़ कर लेना चाहते हैं, जो वो शादी के बाद नहीं कर सकते, इसीलिए बैचलर्स पार्टी रखना, दोस्तों के साथ घूमने जाना या फिर सोलो ट्रिप पर जाना. शादी के बाद आप सोलो ट्रिप के बारे में सोच भी नहीं सकते, क्योंकि पार्टनर को अकेले छोड़ नहीं सकते. इसीलिए अगर आप भी शादी से पहले सोलो ट्रिप के बारे में सोच रहे हैं, तो हम आपको बताते हैं ऐसे इंडियन डेस्टिनेशंस, जो ख़ूबसूरत भी हैं और पूरी तरफ सेफ और सिक्योर्ड भी.

1. चिलिंग, लेह (Chilling Leh)

Chilling Leh solo trip

अगर आपको ऊंचाई का शौक है, तो आपको लेह जाना चाहिए. लद्दाख के लेह में ट्रेकिंग के कई बेहतरीन स्पॉट्स हैं. चिलिंग लेह का एक गांव है, जहां से लेह 70 किलोमीटर दूर है. इस गांव की सबसे बड़ी ख़ासियत है जांस्कर नदी जो कि फ्रोज़न है. फ्रोज़न नदी के किनारे बसा यह गांव बेहद ख़ूबसूरत है. यहां आकर ऐसा लगता है, जैसे प्रकृति की गोद में आ गए हैं. यहीं से चादर ट्रेक शुरू होता है, तो अगर आप चाहो, तो उसका भी मज़ा उठा सकते हो.

2. पॉन्डिचेरी (Pondicherry, Puducherry)

Pondicherry solo trip

सोलो ट्रिप के लिए पॉन्डिचेरी आपके लिए बेस्ट है. आपके लिए यह डेस्टिनेशन बजट फ्रेंडली भी है. कहते हैं तमिलनाडु से 160 किमी दूर इस जगह पर आपको फ़्रांस वाली फीलिंग आती है. यहां लोग तमिल और अंग्रेजी से ज़्यादा फ्रेंच बोलते हैं , क्योंकि यह एक फ्रेंच कालोनी है. यहां की गलियां और सड़कों पर फ्रेंच साइन बोर्ड मिल जायेंगे आपको. पॉन्डिचेरी के बीचेज़ की ख़ूबसूरती भी ग़ज़ब की है. यहां ज़्यादा भीड़भाड़ नहीं रहती, तो आप सुबह सुबह योगा और मेडिटेशन भी कर सकते हैं.

3. अंडमान निकोबार (Andaman and Nicobar)

Andaman and Nicobar solo trip

रात को चमकते हुए समंदर को देखना चाहते हैं, तो आपको अंडमान निकोबार जाना चाहिए. प्रकृति की अनुपम सुंदरता और दूर दूर तक फैले साफ़ सुथरे बीच सोलो ट्रिप पर आपको रिलैक्स और एनर्जेटिक बनाने के लिए बेस्ट हैं. रात को यहां बीच पर लोग ब्लू सी देखने आते हैं, जो बायोलुमिनसेन्स के कारण चमकते हैं. ख़ुद को बेहतरीन ट्रीट देना चाहते हैं तो शादी से पहले एक बार यहां ज़रूर जाएं.

4. रानीखेत, उत्तराखंड (Ranikhet Uttarakhand)

Ranikhet solo trip

पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर उत्तराखंड का रानीखेत सोलो ट्रिप के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है. ज़िंदगी को भागदौड़ को छोड़कर लोग यहां शांति और सुकून की तलाश में आते हैं. यहां प्रकृति की अनुपम छटा देखने को मिलती है. यह देश के बेस्ट हिल स्टेशन्स में से एक है. साथ ही यह जगह काफ़ी साफ़ सुथरी है, जो लोगों को काफ़ी पसंद आती है.

5. शिलॉन्ग (Shillong)

Shillong solo trip

शिलॉन्ग मेघालय का एक ऐसा शहर, जहां आपको सात राज्यों की सभ्यता और संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. शिलॉन्ग की एक और ख़ासियत है कि यहां आपका ट्रांसपोर्ट का भी ख़र्च बच जाएगा, क्योंकि शिलॉन्ग बहुत छोटा शहर है, जिसे आप पैदल घूमकर भी देख सकते हैं. यहां के कृत्रिम लेक इसकी ख़ूबसूरती में चार चांद लगाते हैं.

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):