A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!

30 दिसंबर के बाद पुराने नोट रखने वालों पर होगी बड़ी कार्रवाई | After dec 30 keeping old notes of rs 500-1000 will attract legal action


keeping old notes of rs 500-1000 will attract legal action

पुराने नोटों को बैंकों में जमा करने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर को समाप्त हो रही है। हालांकि इसके बाद भी 31 मार्च 2017 तक आरबीआई के काउंटरों पर पुराने नोटों को सीधे जमा कराया जा सकता है।

सरकार ऐसा अध्यादेश या फिर कार्यकारी आदेश जारी करने की योजना बना रही है। इसके तहत 10000 से ज्यादा की रकम के 500 या 1000 के पुराने नोट को रखने पर अपराध माना जाएगा। हालांकि 500 और 1000 के दस हजार नोट रखने की अनुमति होगी। माना जाता है कि यह अध्यादेश 30 दिसंबर को जारी किया जाएगा।

नियम का उल्लंघन करने पर 50000 रुपए का आर्थिक दंड या जब्त राशि का पांच गुना, जो भी ज्यादा होगा, जुर्माने के तौर पर देना होगा। नगरीय मजिस्ट्रेट इस कानून से जुड़े उल्लंघन के मामलों की सुनवाई करेगा।

उल्लेखीय है कि मोदी सरकार ने कालाधन, नकली मुद्रा और टेरर फंडिंग से निपटने के लिए 8 नवंबर को 500 और 1000 के पुराने नोटों पर बैन लगा दिया था। अर्थशास्त्रियों के मुताबिक, 30 दिसंबर तक लगभग 13 से 13.5 लाख करोड़ के पुराने नोट जमा हो जाएंगे। इससे पहले 1978 में तत्कालीन सरकार ने अध्यादेश के जरिए नोटबंदी लागू की थी। (एजेंसियां)

बता दें कि 8 नवंबर को पीएम मोदी ने 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को बंद करने के ऐलान के समय जनता को 50 दिन का समय दिया जो 30 दिसंबर को खत्म होने जा रहा है।

बढ़ सकती है ATM से निकासी की सीमा

30 दिसंबर को बैंकों और ATM से निकासी की तय सीमा समाप्त हो जाएगी। लेकिन, रिपोर्ट्स की माने तो बैंकों से एक सप्ताह में 24,000 रुपए तक ही निकालने की सीमा जारी रह सकती है। हालांकि सरकार ATM से निकासी की सीमा को 25,000 रुपए से अधिक कर सकती है।

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):