Sunny Leone To Sizzle In 27 Different Bikinis In Mastizaade
फिल्म अभिनेत्री सनी लियोन ने 27 बिकनी पहन कर किए सरेआम कत्लेआम | जी हाँ क्या कभी किसी ने सुना है की कोई फिल्म अभिनेत्री 27 बिकनी पहन कर इतने सारे क़त्ल किए हो, मेरे ख्याल से ऐसी खबर आज तक आपलोगों ने कभी नहीं सुना होगा, लेकिन फिल्म अभिनेत्री सनी लियोन ने ऐसा ही कुछ कर के दिखाया है |
सनी लियोन ने अपनी आनेवाली फिल्म ‘मस्तिजादे’ में 27 बिकनी पहनी नजर आएँगी और काफी बोल्ड भी नजर आएँगी | इस फिल्म में सनी को फिट दिखने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है और अपने करैक्टर के लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की है |
लेकिन सनी लियोन को जोर का झटका उस टाइम लगा जब वो अपनी आने वाली फिल्म मस्तिजादे के सेट पर गयी | जब सनी लियोन की स्टाइलिश ने बताया की आपको अपनी फिटनेस को एक नए लेवल पे ले जाना होगा क्यों की इस फिल्म के लिए आपको सिर्फ 2 ड्रेसेज, शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप का एक जोड़ा और 27 बिकनी पहनी पड़ेगी |
ये बात सुनते ही सनी की हालत देखने वाली थी उनकी सकल रोने वाली बन गयी थी क्यों की सनी को इसके लिए अपना मनपसंद पिज़्ज़ा को छोड़ना पड़ेगा और ये भी सोच रही थी की कैसी फिल्म है की जिसकी वार्डरोब इस तरह की है | यह सोचकर सनी ने इस दिन फिल्म की एक भी शूट नहीं किया |
इस फिल्म के डायरेक्टर मिलाप झावेरी , रंगीता नंदी, वीर दास और तुषार कपूर ने उन्हें मनाया और ये भी फैसला किया गया की सेट पे सभी लोग इसी तरह की डाइट लेंगे |
फिल्म डायरेक्टर मिलाप झावेरी ने कहा है की – “इस फिल्म में सनी लियोन की मेहनत रंग लायी है और इस फिल्म के लिए उन्होंने जो भी बिकनी पहनी है, उसमे वे पिज़्ज़ा से भी हॉट लगी है” |
You May Be Interested IN