A Smart Gateway to India…You’ll love it!
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
बिज़ी लड़कियों के लिये आसान ब्‍यूटी ट्रिक्‍स

हमारे पास ऐसी कई आसान सी ब्‍यूटी ट्रिक्‍स हैं जो कि आपको मिनट भर में खूबसूरत बना सकती है। अगर आप काम-काजी लड़की हैं और ऑफिस जाने के चक्‍कर में आपको मेकअप या सजने-संवरने का समय नहीं मिल पाता तो, चिंता ना करें। यह ब्‍यूटी ट्रिक्‍स काफी सिंपल हैं जो कि आपका बिल्‍कुल भी कीमती समय नहीं लेगी।

चाहे आपको अपने बाल घने दिखाने हों, पलके मोटी बनानी हो या फिर चाहें होंठो को भरा भरा लुक देना हो, इन ब्‍यूटी ट्रिक्‍स को आजमाइये और फायदा उठाइये। अगर आप सोंच रही हैं कि आपको इसके लिये बाजार से महंगे महंगे प्रोडक्‍ट्स खरीदने होंगे तो ऐसा नहीं है।

सुंदरता बढ़ाने के आसान उपाय

मिनट भर में खूबसूरत दिखने के लिये आप घर में पाए जाने वाले एलोवेरा, नींबू या तेल आदि का प्रयोग कर सकती हैं। ये ब्‍यूटी ट्रिक्‍स ना केवल ऑफिस के लुक को ही निखारेगा बल्‍कि पार्टी वगैरह जाने के लिये भी आपको तैयार कर देगा। तो आइये जानते हैं कौन से हैं वो ब्‍यूटी ट्रिक्‍स जो बिज़ी लड़कियों को जरुर मालूम होने चाहिये।

घने बालों के लिये

beauty-tricks-every-busy-girl-must-know

अगर आपको मोटे और घने बाल चाहिये तो बालों में नींबू और एलोवेरा के रस से धोइये। आप चाहें तो इन्‍हें अपने रेगुलर शैंपू में मिला कर भी प्रयोग कर सकती हैं। उसके बाद आखिर में बालों को ठंडे पानी से धो लें।

लंबी और घनी आई लैश के लिये

beauty-tricks-every-busy-girl-must-know

अपनी पुरानी मस्‍कारा की शीशी को कैस्‍टर ऑइल, एलोवेरा जैल और विटामिन ई तेल से भर दीजिये। इन्‍हें मिक्‍स कर के अपनी पलकों पर रात को सोने से पहले लगाइये। रातभर ऐसा ही रखें जिससे आपकी पलके घनी हो जाएं।

सुंदर से लिप कलर के लिये

beauty-tricks-every-busy-girl-must-know

अगर आपको लगता है कि आपकी लिपस्‍टिक वह कलर नहीं दे रही है जो कि पैकेट पर दिया हुआ है तो आप ए‍क सिंपल सा उपाय अपना सकती हैं। लिपस्‍टिक लगाने से पहले हमेशा अपने होठों पर कंसीलर लगाएं और फिर ऊपर से लिपस्‍टिक लगाएं।

हमेशा लाइट ब्राउन पेंसिल चूज़ करें

beauty-tricks-every-busy-girl-must-know

अपनी आईब्रो को भरने के लिये हमेशा लाइट शेड की पेंसिल का प्रयोग करें। बाद में आईब्रो पर अपनी उंगली से पेंसिल के शेड को फैला लें। इससे आपकी आईब्रो प्राकृतिक रूप से घनी लगेगी।

ऐसे पाएं चमकदार दांत

beauty-tricks-every-busy-girl-must-know

दांतों से पीलापन और गंदगी साफ करने के लिये आप चारकोल पावडर का प्रयोग करें। टूथब्रश की मदद से इससे 5 मिनट तक मंजन करें और फिर देखें कि आपके दांत कैसे चमक जाते हैं।

भरे-भरे होठों के लिये

beauty-tricks-every-busy-girl-must-know

अगर लिपस्‍टिक लगाने के बाद आपको अपने होंठ भरे भरे नहीं लगते तो पहले उसे टूथब्रश से स्‍क्रब कर लें। फिर उस पर सिरका लगाएं। उसके बाद होंठो पर लिप पेंसिल लगा कर लिपस्‍टिक लगाएं। इससे आपके होंठ भरे भरे नज़र आएंगे।

कैसे लगाएं ब्‍लशर

beauty-tricks-every-busy-girl-must-know

अगर आपको अपनी उम्र कम दिखानी है तो ब्‍लशर को चीकबोन के सबसे ऊपरी भाग पर लगाएं। इससे चेहरे का स्‍ट्रक्‍चर अलग से दिखेगा जो कि आपको यंग दिखने में मदद करेगा।

You May Be Interested IN
A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):