What is Share Market in Hindi | शेयर मार्केट क्या है?
Share Market Tips in Hindi | शेयर बाजार टिप्स..
Share Market और Stock Market एक ऐसा market है जहाँ बहुत से companies के shares ख़रीदे और बेचे जाते हैं. ये एक ऐसी जगह है जहाँ कुछ लोग या तो बहुत पैसे कमा लेते हैं या तो अपने सारे पैसे गवा देते हैं.. …
दोस्तों आज हम आपको अपने इस पोस्ट में आपने इस पोस्ट में शेयर मार्केट(Share Market) के बारे में बताने जा रहे हैं, कि आखिर शेयर मार्केट होता क्या है?What is Share Market in Hindi. किस बला का नाम है यह शेयर मार्केट? और यह कैसे काम करता है?
शेयर मार्केट क्या है? What is Share Market in Hindi
दोस्तों जब भी हम किसी के भी सामने शेयर मार्केट का नाम लेते हैं तो उसके दिमाग में एक ही बात आती है कि शेयर मार्केट एक तरह का जुआ (सट्टा) है। लेकिन दोस्तों यह बात बिल्कुल गलत है। ऐसा वही लोग शेयर मार्केट के बारे में सोचते हैं जिन्हें यह मालूम नहीं है कि शेयर मार्केट आखिर है क्या? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि शेयर मार्केट है क्या?What is Share Market in Hindi. और यह कैसे काम करता है?
Share Market और Stock Market एक ऐसा market है जहाँ बहुत से companies के shares ख़रीदे और बेचे जाते हैं. ये एक ऐसी जगह है जहाँ कुछ लोग या तो बहुत पैसे कमा लेते हैं या तो अपने सारे पैसे गवा देते हैं. किसी कंपनी का share खरीदने का मतलब है उस कंपनी में हिस्सेदार बन जाना. आप जितने पैसे लगायेंगे उसी के हिसाब से कुछ प्रतिशत के मालिक आप उस कंपनी के हो जाते हैं. जिसका मतलब ये है की अगर उस कंपनी को भविष्य में मुनाफा होगा तो आपके लगाये हुए पैसे से दुगना पैसा आपको मिलेगा और अगर घाटा हुआ तो आपको एक भी पैसे नहीं मिलेंगे यानि की आपको पूरी तरह से नुकसान होगा.
जिस तरह Share market में पैसे बनाना आसान है ठीक उसी तरह यहाँ पैसे गवाना भी उतना ही आसान है क्यूंकि stock market में उतार चढ़ाव होते रहते हैं.
Share Market में share कब खरीदें?
आपको थोडा बहुत idea मिल गया होगा के share market क्या है. चलिए जान लेते है How to invest in share market in Hindi? Stock Market में share खरीदने से पहले आप इस लाइन में पहले experience gain कर लें की यहाँ कैसे और कब invest करना चाहिये. और कैसी कंपनी में आप अपने पैसे लगायेंगे तब जा कर आपको मुनाफा होगा. इन सब चीजों का पता लगायें ज्ञान बटोरे उसके बाद ही जा कर share market में निवेश करें. Share market में कौन सी कंपनी का share बढ़ा या गिरा इसका पता लगाने के लिए आप economic times जैसे newspaper पढ़ सकते हैं या फिर NDTV Business न्यूज़ चैनल भी देख सकते हैं जहाँ से आपको What is Share Market in Hindi की पूरी जानकारी मिल जाएगी.
ये जगह बहुत ही risk से भरी हुयी होती है इसलिए यहाँ तभी निवेश करना चाहिये जब आपकी आर्थिक स्तिथि ठीक हो ताकी जब आपको घाटा हो तो आपको उस घाटे से ज्यादा फर्क ना पड़े. या तो फिर आप ऐसा भी कर सकते हैं की शुरुआत में आप Share Market in Hindi में थोड़े से पैसे से निवेश करें ताकि आगे जाकर आपको ज्यादा झटका ना लगे. जैसे जैसे आपका इस field में knowledge और experience बढेगा वैसे वैसे आप धीरे धीरे अपने निवेश को बढ़ा सकते हैं.
Share market में निवेश करने से पहले आप इस market के बारे में अधिक जानकारी जरुर लें वरना इस market में धोके भी बहुत मिलते हैं. कई बार ऐसा होता है कुछ कंपनी fraud होती हैं और अगर आप उस कंपनी के shares को खरीद कर अपने पैसे लगाते हैं तो ऐसे कंपनी सबके पैसे ले कर भाग जाते हैं. और फिर आपके लगाये हुए सारे पैसे डूब जाते हैं. इसलिए किसी भी कंपनी के shares को खरीदने से पहले उसके background के details को अच्छे से जरुर check कर लें.
Share कैसे खरीदें? How to Invest Money in Share Market in Hindi
Share market में share खरीदने के लिए आपको एक Demat account बनाना होता हैं. इसके भी दो तरीके हैं, पहला तो आप एक broker यानि की दलाल के पास जाकर एक Demat account खोल सकते हैं. Demat account में हमारे share के पैसे रखे जाते हैं जिस तरह की हम किसी bank के खाते में अपना पैसा रखते हैं ठीक उसी तरह. अगर आप share market में निवेश कर रहे हैं तो आपका demat account होना बहुत ही जरुरी है. क्यूंकि कंपनी को मुनाफा होने के बाद आपको जितने पैसे मिलेंगे वो सारे पैसे आपके demat account में जायेंगे ना की आपके bank account में और demat account आपके savings account के साथ लिंक हो कर रहता है अगर आप चाहे तो उस demat account से अपने bank account में बाद में धन राशी transfer कर सकते हैं.
Demat account बनाने के लिए आपका किसी भी bank में एक savings account होना बहुत जरुरी है और proof के लिए pan card की copy और address proof चाहिये होती है.
दूसरा तरीका है की आप किसी भी bank में जाकर अपना demat account खुलवा सकते हैं.
लेकिन आप अगर एक broker के पास से अपना account खुलवायेंगे तो आपको उससे ज्यादा फायदा होगा. क्यूंकि एक तो आपको अच्छा support मिलेगा और दूसरा आपके निवेश के हिसाब से ही वो आपको अच्छी कंपनी suggest करते हैं जहाँ आप अपने पैसे लगा सकते हैं. ऐसा करने के लिए वो पैसे भी लेते हैं.
भारत में स्टॉक एक्सचेंज मुख्यता तीन है।
India में दो main stock exchange हैं वो है Bombay stock exchange (BSE) और National stock exchange (NSE), यहाँ ही share ख़रीदे और बेचे जाते हैं. ये जो brokers होते हैं वो stock exchange के सदस्य होते हैं हम सिर्फ उनके जरिये ही stock exchange में ट्रेडिंग कर सकते हैं. हम सीधे stock market में जा कर कोई भी share खरीद या बेच नहीं सकते.
- BSE -मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange)
- NSE – नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange)
- MCX – मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange)
लेकिन दोस्तों ज्यादातर काम BSE और NSE में ही होता है। MCX अभी अभी शुरु हुआ है।
अगर आप भी share market से ढेर सारे पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके बारे में पूरी जानकारी हासील करने की कोशिश जरुर करें. बिना जानकारी लिए इसमें निवेश करने से आपका बहुत बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ सकती है. इसलिए जल्दबाजी में कोई भी फैसला न लें और समझदारी से काम करें. आशा करती हूँ की आपको What is Share Market in Hindi (Share Market क्या है) इसके बारे में ज्ञान मिल गया होगा. अगर आपके पास इससे जुडी और भी जानकारी है तो please हमारे साथ share जरुर करें.
कृपया इस पोस्ट को देशहित में शेयर जरूर करें !!
तो दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें! अब आप हमें Facebook पर Follow कर सकते है ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
Good luck
What is Share Market in Hindi
Share Market Kya Hai
शेयर बाज़ार क्या है
Share Market
Stock Market
market
companies
shares
welcome NRI