A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!

रक्तदान महादान - आओ रक्तदान करें (रक्तदान करने के स्वास्थ्य लाभ) | Blood Donation Facts, Benefits & advantages


donate blood

रक्तदान जीवनदान है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। सबसे अच्छी बात यह है कि रक्त देने से जरूरत मंद लोगों को जीवन दान मिलता है, बल्कि रक्तदाता को स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त होते हैं। आइये मिल कर इस अभियान को आगे बढ़ाते है और जरुरत मंद लोगो की हेल्प करते है।

देशभर में रक्तदान हेतु नाको, रेडक्रास जैसी कई संस्थाएँ लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रही है परंतु इनके प्रयास तभी सार्थक होंगे, जब हम स्वयं रक्तदान करने के लिए आगे आएँगे और अपने मित्रों व रिश्तेदारों को भी इस हेतु आगे आने के लिए प्रेरित करेंगे।

रक्तदान लोगो को जागरूक करने की जरुरत

क्या आपने कभी रक्तदान किया है ? यह सवाल अक्सर लोग पूछते हैं। रक्तदान वास्तव में किसी को जीवन दान ही है। आधा लीटर रक्त तीन लोगों का जीवन बचा सकता है और एक यूनिट ब्लड में 450 मि0ली0 रक्त होता है। जानकर आश्चर्य होगा कि विश्व में प्रतिवर्ष 8 करोड़ यूनिट से ज्यादा रक्त, रक्तदान से जमा होता है। इसमें विकासशील देशों का योगदान 38 प्रतिशत होता है, जबकि यहाँ दुनिया कि 82 प्रतिशत आबादी रहती है.पर दुर्भाग्यवश अपना भारत इसमें काफी पिछड़ा हुआ है या यूँ कहें कि लोग जागरूक नहीं हैं। हर वर्ष भारत को 90 लाख यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है, पर जमा मात्र 60 लाख यूनिट की हो पाता है।

जरूरत है इस संबंध में लोगों को जागरूक करने की और स्वयं पहल करने की ताकि स्वैच्छिक रक्तदान की प्रक्रिया को बढ़ाया जा सके और रक्त के अभाव में किसी को जीवन का दामन न छोड़ना पड़े।

रक्तदान का महत्व

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक के तहत भारत में सालाना एक करोड़ यूनिट रक्त की जरूरत है लेकिन उपलब्ध 75 लाख यूनिट ही हो पाता है। यानी करीब 25 लाख यूनिट खून के अभाव में हर साल सैंकड़ों मरीज दम तोड़ देते हैं। खून के एक यूनिट से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है।

हम सबको रक्तदान का महत्व समझना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करना चाहिए और लोगो को भी प्रेरित करना चाहिए।

विश्व रक्तदान दिवस (14 जून)

रक्‍त दान कहॉं करें?

किसी भी लाईसेन्‍स युक्‍त ब्‍लड बैंक में किया जा सकता है। यह सुविधा सभी जिला-चिकित्‍सालयों में भी उपलब्‍ध है। राज्‍य के सरकारी 43 एवं निजी क्षेत्र में 18 ब्‍लड बैंक लाईसेन्‍स युक्‍त है। इसके अलावा मान्‍यता प्राइज़ एजेन्सियों जैसे रोटरी क्‍लब, लायंस क्‍लब आदि द्वारा समय-समय पर रक्‍तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है। इनमें से किसी भी अधिकृत सील पर आप स्‍वैच्‍छा से निश्चित होकर रक्‍तदान कर सकते हैं।

कौन कर सकता है रक्तदान :

  • कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी आयु 18 से 68 वर्ष के बीच हो।
  • जिसका वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो।
  • जिसके रक्त में हिमोग्लोबिन का प्रतिशत 12 प्रतिशत से अधिक हो।

ये नहीं करें रक्तदान :

  • महावारी के दौर से गुजर रही महिला।
  • बच्चों को स्तनपान कराने वाली महिला।
  • अगर आप कैंसर के मरीज़ हैं।

रक्तदान से जुड़े तथ्य (Facts related to blood donation se rakt daan ke labh)

  • एक वयस्क पुरुष / स्त्री में 5-6 लीटर तक रक्त होता है।
  • कोई भी व्यक्ति हर तीन माह में रक्त दान कर सकता है।
  • रक्त में प्लाज्मा नामक प्रवाही होता है।
  • 450 मि.ली. रक्त से 3 लोगों का जीवन बचाया जा सकता है।
  • रक्त दान के लाभ, हर 2 सेकंड में भारत में किसी न किसी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता होती है।
  • भारत में रक्त दान योग्य व्यक्तियों में सिर्फ 4% ही रक्त दान करते हैं।
  • 75% व्यक्ति वर्ष में एक या दो बार रक्त दान करते हैं।
  • 3 में से 1 व्यक्ति को जीवन में कभी न कभी रक्त की आवश्यकता पड़ती है।
  • रक्त कोशिकाओं के प्रकार:
  • श्वेत रक्त कोशिकाएं जो रोगों से रक्षा करती हैं।
  • प्लेटलेट्स जो रक्त के बहने पर रक्त का थक्का जमा देते हैं।
  • रक्त दान के लाभ, लाल रक्त कोशिकाएं जो फेफड़ों से ऑक्सीजन लेकर प्रत्येक कोशिका में पहुंचाती हैं और कार्बनडाइऑक्साइड को वापस फेफड़ों तक लाती हैं।

रक्तदान के स्वास्थ्य लाभ

health benefits of blood donation

कई कारणों से इन दिनों रक्तदान जरूरी होता जा रहा है, लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि रक्त देने से जरूरत मंद लोगों को जीवन दान मिलता है, बल्कि रक्तदाता को स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त होते हैं।

1. दिल से जुड़ी बीमारियों के होने का खतरा कम हो जाता है.

2. टल जाता है कैंसर का खतरा

3. वजन कंट्रोल करने में मददगार

4. नियमित अंतराल पर रक्तदान करने से शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है और रक्तदाता को हृदय आघात से दूर रखता है।

5. इससे रक्तदाता व्यक्ति को विभिन्न अंगों में कैंसर के रिस्क से दूर रखता है।

6. यह कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और रक्तचाप को नियंत्रित करता है।

7. इससे ज्यादा कैलोरी और वसा को बर्न होता है, और पूरे शरीर को फिट रखता है।

8. रक्तदान करने से न केवल किसी व्यक्ति का जीवन बचता है, बल्कि रक्तदाता में नई कोश‍िकओं का सृजन करता है।

9. इससे आयरन का स्तर नियंत्रित करता है, जिससे रक्त को गाढ़ा बनाता है और उसमें फ्री रेडिकल डैमेज बढ़ता है।

रक्तदान करने से, तमाम लोगों का जीवन बचाया जा सकता है और उन लोगों को जीने की उम्मीद मिलती है, जो उम्मीद खो चुके होते हैं।

रक्तदान स्लोगन – Slogans on Blood Donation

1.रक्तदान ! जरूरतमंद को जीवन दान 

2.रक्तदान कीजिये |

मानवता के हित में काम कीजिये ||

3.मेरा दिल कहता है एक बात |

रक्तदान करो हरबार ||  

4.रक्तदान सबसे बड़ा दान |

जो है एक पुण्य का काम ।। 

5.अगर करना हो पुण्य काम,

देरी न करिये, कीजिये रक्तदान ||

6.रक्तदान करने से नहीं होती शरीर में कमजोरी |

रक्तदान में कभी मत करना सोचा समझी ||

7.गुप्तदान की छोड़िये बात |

शीघ्र रक्तदान की करिये बात ||

8.यदि करना हो मानव सेवा |

रक्तदान है उत्तम सेवा |

9.रक्तदान मानव कल्याण |

    रक्तदानी है महान ||

10.आपका रक्तदान,

 जरूरतमंद को जीवनदान |

11.रक्तदान करने मै कभी पीछे मत हटना |

रक्तदान करके दुर्घटना ग्रस्त का जीवन बचाना ||

12.रक्तदान को बनाइये अभियान |

    रक्तदान करके बचाइये जान ||

13.मानवता के हित मे काम कीजिये |

    रक्तदान मे भाग लीजिये ||

14.रक्तदानी महा दानी |

15.अन्धविश्वास की छोड़िये बात |

    रक्तदान की करिये शुरुआत ||

16.रक्तदानी ईश्वर को लगते प्यारे |

रक्तदान करके किसी का जीवन संवारे ||

17.आप है ईश्वर की अमूल्य कृति |

रक्तदान करने की सदैव रखिये प्रवृत्ति |

18. मैं हूँ इंसान और इंसानियत का मान करता हूँ,

किसी की टूटती सांसों में हो फिर से नया जीवन

मैं बस यह जानकर अक्सर 'लहू' का दान करता हूँ !!

अगर यह जानकारी आपको पसंद आयी है तो कृपया इसे share अवश्य करे।

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):