A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
 Renault Triber Price, Photos and Specifications  
Hyundai Creta Full Features And Specification

Renault India ने अपनी sub-4m  crossover MPV (सब-4 मीटर क्रॉसओवर एमपीवी) Triber को हाल ही में नए BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के साथ अपडेट कर इसी साल जनवरी में लॉन्च किया था। कंपनी ने 2020 ऑटो एक्सपो में इसके AMT वर्जन को पेश किया था। जिसके बाद से Renault Triber AMT का कार प्रेमी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

जल्द लॉन्चिंग

Renault Triber AMT को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया। कम कीमत में मिलने वाली इस 7-सीटर एमपीवी को पहली बार जून 2019 में पेश किया गया था। जिसके बाद उसी साल इस कार को सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च कर दिया गया। लेकिन Renault Triber ऑटोमैटिक की लॉन्चिंग के लिए अब और इंतजार नहीं करना पड़ेगा। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इसे 18 मई को लॉन्च कर सकती है।

एएमटी इंजन

कम कीमत में सबसे सस्ती 7-सीटर एमपीवी कारों में शुमार होने की वजह से Renault Triber भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय है। अब कंपनी इसे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उतारने वाली है जिसके बाद इसकी मांग में तेजी आ सकती है। रेनॉ ट्राइबर में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 72PS का पावर और 96Nm टॉर्क जेनरेट करता है। फिलहाल इस एमपीवी कार सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

ज्यादा माइलेज

Renault Triber AMT ट्रांसमिशन का माइलेज मैनुअल गियरबॉक्स से ज्यादा होगा। मौजूदा मैनुअल गियरबॉक्स के साथ इस कार का माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं कंपनी का कहना है कि AMT गियरबॉक्स के साथ Triber 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।

ज्यादा पावरफुल ट्राइबर

Renault जल्द ही अपनी इस सब-4 मीटर एमपीवी का एक ज्यादा पावरफुल मॉडल लाने वाली है। जिसमें 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 99bhp का पावर और 160Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

फीचर्स

Triber एमपीवी में पहले की तरह ही सभी फीचर्स मिलेंगे। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, दूसरी और तीसरी पंक्ति की सीटों के लिए एसी वेंट, और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं। इस एमपीवी की एक खासियत यह है कि इसमें 7 लोगों के बैठने के लिए मॉड्यूलर लेआउट है।

कीमत और वेरिएंट्स

Renault Triber चार वेरिएंट्स- RXE, RXL, RXT, RXZ में उपलब्ध है। कंपनी Triber AMT को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी। वहीं बेस वेरिएंट RXE में ऑटोमैटिक वर्जन में भी एएमटी गियरबॉक्स का फीचर मिलेगा। Renault Triber AMT की कीमत मैनुअल गियरबॉक्स वाले मॉडल की तुलना में 30 से 40 हजार रुपये ज्यादा हो सकता है। फिलहाल Renault Triber की कीमत 4.99 लाख से शुरू होती है जो 6.82 लाख रुपये तक जाती है।

Tags: renault triber review, renault triber 2020, renault triber price, renault triber specs, renault triber photos, renault triber features, renault triber performance, renault triber interior, renault triber exterior, renault triber engine

 You May Be Interested In  
Find Us On Facebook !
Advertise With Us.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):