A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
You are Here : Home » Ajab Gajab News » Coronavirus News Upadte

WHO ने भी माना, हवा के जरिए भी फैल सकता है कोरोना वायरस, पहले किया था इनकार | Coronavirus News Upadte: WHO Also Admitted, Corona Virus Can Spread Through Air

corona virus news update

'कोरोना वायरस हवा के जरिए भी फैल सकता है', इस तथ्‍य को अब विश्व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) ने भी स्‍वीकार कर लिया है। हालांकि पहले WHO इस तथ्‍य को मानने से इनकार कर दिया था। मगर हाल ही में दुनियाभर के जाने-माने कुछ वैज्ञानिकों द्वारा किए गए अध्‍ययन में इस बात की पुष्टि हुई थी कि कोरोना वायरस हवा के माध्‍यम से भी फैल (Airborne Coronavirus) सकता है। इसके बाद वैज्ञानिकों ने डब्‍ल्‍यूएचओ से कोरोना वायरस रिकमंडेशन में इस तथ्‍य को जोड़ने का आग्रह किया था।

दरअसल, दुनियाभर में फैली कोरोना वायरस की महामारी (Coronavirus Pendamic) के बीच दुनिया के लगभग 32 देशों के सैकड़ों वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मुद्दे पर एक अध्‍ययन किया था, जिसमें उन्‍होंने पाया था कि कोरोना वायरस एयरबोर्न (COVID-19 Spread Through Air) है। ये खबर न्‍यूर्याक टाइम्‍स ने भी प्रमुखता से छापी थी। जिसके बाद एक बार फिर कोरोना वायरस के संक्रमण के माध्‍यमों की चर्चा शुरु हो गई। वहीं वैज्ञानिक भी डब्‍ल्‍यूएचओ से अपील कर रहे थे कि वह कोरोना वायरस के संक्रमण के माध्‍यमों में हवा को भी शामिल करे ताकि इससे बचाव के उपाय निकाले जाएं। वहीं इस तथ्‍य को डब्ल्यूएचओ ने निराधार बताया था, कहा था कि बिना पुष्टि के यह नहीं कहा जा सकता है कि कोरोना वायरस हवा के माध्‍यम से फैलता है।

डब्‍ल्‍यूएचओ ने जारी किया बयान

डब्‍ल्‍यूएचओ ने सीधे तौर पर तो स्‍वीकार नहीं किया है कि कोरोना वायरस हवा में फैल सकता है। मगर इस बात से इंकार भी नहीं किया है। डब्‍ल्‍यूूूूूएचओ ने कहा है कि, कुछ मामलों को देखते हुए इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि COVID-19 हवा से नहींं फैल सकता है। ऐस वक्‍त में विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य सगंठन का ये बयान बहुत ही गंभीर स्थिति की ओर इशारा कर रहा है। यानी, अगर कोरोना वायरस हवा में फैल सकता है तो यह अभी थमने वाला नहीं है। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से घर में रहना ही ज्‍यादा सही माना जा रहा है।

कोरोना वायरस से बचाव कैसे करें?

  • विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की गाइडलाइन के अनुसार, कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी है कि शारीरिक दूरी बनाए रखें। क्‍योंकि अभी भी कोरोना वायरस का प्रकोप कम नहीं हुआ है।
  • घर के बाहर निकलने पर मास्‍क जरूर लगाएं। क्‍योंकि अगर यह वायरस हवा में भी फैलता है तो इससे बचाव के लिए मास्‍क और फेस सील्‍ड ही एक मात्र विकल्‍प हो सकता है।
  • समय-समय पर हाथ धोते रहें। छींकते या खांसते समय रूमाल का इस्‍तेमाल करें।
  • तेज बुखार, सूखी खांसी और गले में खराश या सांस लेने में कठिनाई हो तो तुरंत हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करें।

Tags: हवा से फैलता है कोरोना वायरस - WHO डब्ल्यूएचओ कोरोनावायरस अपडेट कोरोना वायरस हवा से फैलता है corona spread through air WHO coronavirus spread through air WHO Update WHO update on Covid-19

You may be intrested in

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):