A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
You are Here : Home » Ajab Gajab News » Coronavirus News

WHO ने फिर चेताया- कोरोना आखिरी महामारी नहीं, अगली चुनौती के लिए तैयार रहे दुनिया | This will not be the last pandemic, world must be ready: WHO

WHO warns

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर फिर चेताया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस (WHO Chief Ghebreyesus) ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण आखिरी महामारी नहीं है और दुनिया भर के देशों को भविष्य में आने वाले संकटों को लेकर तैयार रहना होगा.

जिनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस (WHO Chief Ghebreyesus) ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण आखिरी महामारी नहीं है और दुनिया भर के देशों को भविष्य में आने वाले संकटों को लेकर तैयार रहना होगा. यही नहीं, किसी भी समस्या से हम निपट सकें, इसके लिए स्वास्थ्य सेवा में सभी देशों के निवेश करना होगा.

गेब्रेयसस ने न्यूज ब्रीफिंग में कहा, 'यह आखिरी महामारी नहीं होगी. इतिहास ने हमें सिखाया है कि महामारी जीवन का एक हिस्सा है. लेकिन अगली बार महामारी आने पर हम सबको इसके लिए तैयार रहना होगा.' उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकियों में काफी प्रगति के बावजूद कई देशों ने अभी तक अपने सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणालियों पर सही दिशा में ध्यान नहीं दिया है. ऐसे में सभी देशों को सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा में भारी निवेश करना होगा.

11 मार्च को महामारी घोषित हुआ था कोरोना

गौरतलब है कि डब्ल्यूएचओ ने 11 मार्च को कोरोना वायरस संक्रमण को वैश्विक महामारी घोषित किया. सोमवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक इस महामारी से अबतक 890,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. और संक्रमण के मामले में अमेरिका के बाद भारत अब दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.

हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने उम्मीद जताई थी कि कोरोना वायरस महामारी ‘दो साल के भीतर’ खत्म हो सकती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस एडहानोम गेब्रेयेसस ने कहा था कि यह महामारी दो साल के भीतर खत्म हो सकती है. हालांकि इसके लिए उन्होंने दुनियाभर के देशों से एकजुट होने और एक सर्वमान्य वैक्सीन (Covid Vaccine) बनने में सफलता मिलने की जरूरत पर बल दिया.

उधर, भारत में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा तेजी से बढ़ते हुए 42 लाख को पार कर गया है, वहीं अब तक 71 हजार से ज्यादा लोग इस जानलेवा वायरस का शिकार बने हैं. देश में बीते कई दिनों से 90 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं.

Tags: कोरोना महामारी डब्ल्यूएचओ corona pandemic who warns public health sector WHO Coronavirus Coronavirus News World Health Organization

You may be intrested in

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):