A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
You are Here : Home » Ajab Gajab News » Kanpur Case suspended Chaubpur SO Vinay Tiwari and Beat In Charge KK Sharma Arrested

Kanpur News Update : चौबेपुर के पूर्व SO विनय तिवारी और बीट प्रभारी केके शर्मा गिरफ्तार, भेजे गए जेल | haubepur Police arrested former SHO Vinay Tiwari and take Custody

Chaubepur Police arrested former SHO Vinay Tiwari and take Custody

यूपी पुलिस के सस्पेंड पुलिस ऑफिसर विनय तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गौरतलब है कि तिवारी पर विकास दुबे को पुलिस की दबिश जानकारी देने का आरोप है। दहशतगर्द विकास दुबे से नजदीकियां चौबेपुर थाने के निलंबित थाना प्रभारी विनय तिवारी और हलका प्रभारी केके शर्मा को ले डूबीं। बता दें एसओ विनय तिवारी, दरोगा कुंवर पाल, केके शर्मा और सिपाही राजीव चौधरी पहले ही निलंबित (Suspend) किए जा चुके हैं. इतना ही नहीं एसएसपी ने पूरे थाने के बाकी 68 स्टाफ को भी लाइन हाजिर कर दिया है. सभी के खिलाफ जांच जारी है.

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में विकरु गांव शूटआउट (Shootout) मामले में निलंबित (Suspended) किए गए चौबेपुर के पूर्व एसओ विनय तिवारी (Vinay Tiwari) और बीट प्रभारी केके शर्मा (KK Sharma) को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है. मुठभेड़ के समय पुलिस टीम की जान खतरे में डालने और मौके से फरार होने के साथ ही अपराधी विकास दुबे (Vikas Dubey) से संबंध में इन्हें गिरफ्तार किया गया है. आईजी मोहित अग्रवाल (IG Mohit Agarwal) और एसएसपी दिनेश कुमार पी (SSP Dinesh Kumar P) इनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है. दोनों को जेल भेज दिया गया है.

आरोप है कि चौकी इंचार्ज केके शर्मा ने दबिश थी जानकारी लीक की थी. केके शर्मा मामले के विवेचक थे और दबिश पर नहीं गए. केके शर्मा को मालूम था कि खूनी खेल होने वाला है. वहीं सिपाही राजीव ने विकास के मंसूबों के बारे में एसओ विनय तिवारी को बता दिया था. जानकारी होने के बाद भी एसओ विनय तिवारी ने किसी को अलर्ट नहीं किया.

विनय तिवारी की भूमिका मिली संदिग्ध

दरअसल अब तक की जांच में एसओ विनय तिवारी की भूमिका संदिग्ध मिली है. साथ ही यह बात भी साफ हो रही है कि उन्होंने 2/3 जुलाई की रात विकास दुबे के घर पर दबिश देने जा रही पुलिस टीम (Police Team) की इनफार्मेशन लीक की थी. पुलिस की ही मुखबिरी के बाद विकास दुबे ने अपने हथियारबंद गुर्गों के साथ मिलकर आठ पुलिसवालों को मौत के घाट उतार दिया था.

पूरा थाना किया गया लाइन हाजिर

बता दें इस मामले में एसओ विनय तिवारी, दरोगा कुंवर पाल, केके शर्मा और सिपाही राजीव चौधरी पहले ही निलंबित किए जा चुके हैं. इतना ही नहीं एसएसपी ने पूरे थाने के बाकी 68 स्टाफ को भी लाइन हाजिर कर दिया है. सभी के खिलाफ जांच जारी है. अब चौबेपुर थाने में 55 नए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा ने की थी विनय तिवारी की शिकायत

गौरतलब है कि कानपुर हत्याकांड में शहीद हुए सीओ विल्ल्हौर देवेंद्र मिश्रा ने 14 अप्रैल को ही तत्कालीन एसएसपी अनंत देव त्रिपाठी को विभागीय चिट्ठी लिखकर एसओ विनय तिवारी और अपराधी विकास दुबे के सांठगाँठ की जानकारी दी थी. साथ ही किसी गंभीर गह्तना की आशंका जताई थी. हालांकि तत्कालीन एसएसपी ने इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद मंगलवार को शासन ने उन्हें डीआईजी एसटीएफ के पद से हटाते हुए मुरादाबाद पीएसी भेज दिया. अब उनके खिलाफ भी जांच जारी है.

STF की जांच में हुआ मुखबिरी में खुलासा

इस हत्याकांड में अब तक की जांच में इस बात का खुलासा हो चुका है कि पुलिस विभाग ने ही मुखबिरी की. एसटीएफ के हाथ लगे ऑडियो से पता चला है कि चौबेपुर थाने में तैनात दरोगा केके शर्मा ने विकास दुबे से वारदात की रात से पहले शाम साढ़े पांच बजे विकास दुबे से बात की थी. उसके बाद दबिश से ठीक पहले रात 12.11 बजे सिपाही राजीव चौधरी ने विकास दुबे को दबिश और पुलिस फोर्स की संख्या बतायी. जिस पर विकास दुबे ने कहा कि आज वह पुलिस से निपट लेगा.

सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो रहा है जिसके मुताबिक विकास दुबे को पुलिस में से ही किसी ने मदद की थी. कथित तौर पर लेटर तीन महीने पहले देवेंद्र कुमार मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) द्वारा लिखा गया था, जिनकी विकास दुबे ने बेरहमी से हत्या कर दी. मिश्रा ने चौबेपुर पुलिस स्टेशन के प्रभारी पुलिस अधिकारी विनय तिवारी की विकास दुबे की मदद करने के बारे में शिकायत की थी. यूपी पुलिस ने कहा कि वह पत्र की जांच कर रही है, लेकिन आधिकारिक रिकॉर्ड में यह नहीं मिला है. अनंत देव, जिन्होंने कथित रूप से पत्र को नजरअंदाज किया था, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थानांतरित कर दिया गया है.

Tags: vinay tiwari vikas dubey kanpur uttar prdesh UP Police UP police UP विकास दुबे कानपुर शूटआउट कानपुर पुलिस कानपुर कांड चौबेपुर के पूर्व एसओ विनय तिवारी और बीट प्रभारी केके शर्मा गिरफ्तार Kanpur Case suspended Chaubpur SO Vinay Tiwari and Beat In Charge KK Sharma Arrested kanpur vikas dubey Kanpur Shootout Case kanpur shootout amar dubey killed in hamirpur Atul dubey Killed Kanpur police Encounter attack on police vikas dubey gang award on vikas dubey UP Crime UP News eight policemen martyred

You may be intrested in

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):