A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
You are Here : Home » Ajab Gajab News » Sawan Somvar Tithiyan 2021

25 जुलाई से शुरू हो रहा है सावन का महीना , यहां जानें तिथियां और व्रत विधि | Sawan Somvar Tithiyan 2021

Sawan Somvar Tithiyan 2021: 25 जुलाई से शुरू हो रहा है सावन का महीना , यहां जानें तिथियां और व्रत विधि - Sawan somvar tithiyan the month of sawan is starting from july know the tithiyan and vrat vidhi

Sawan Somvar Tithiyan 2021

सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. इस महीने में भगवान शिव की पूजा की जाती है. इस साल सावन का महीना 25 जुलाई 2021 से शुरू होगा और 22 अगस्त 2021 को समाप्त होगा. इसे श्रावण माह के नाम से भी जाना जाता है. भगवान शिव (Sawan Somvar Lord Shiva) के भक्तों को सावन के महीने का इंतेजार रहता है. सावन के महीने में पड़ने वाले सोमवार का काफी अधिक महत्व होता है. ऐसे में आइए जानते हैं इस सावन (Sawan Somvar Vrat) के माह में इस बार कितने सोमवार पड़ने जा रहे हैं और इस दौरान व्रत की क्या विधि होगी.

सावन सोमवार की तिथियां 2021 (Sawan Somvar Ki Tithiyan 2021)

सावन का पहला सोमवार- 26 जुलाई 2021
सावन का दूसरा सोमवार- 02 अगस्त 2021
सावन का तीसरा सोमवार- 09 अगस्त 2021
सावन का चौथा सोमवार- 16 अगस्त 2021

सावन सोमवार व्रत विधि (Sawan Somvar Vrat Vidhi)

– सावन सोमवार के दिन जल्दी उठकर स्नान करें.
– शिव मंदिर में जाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करें.
– साथ ही माता पार्वती और नंदी को भी गंगाजल या दूध चढ़ाएं.
– पंचामृत से रुद्राभिषेक करें, बेल पत्र अर्पित करें.
– शिवलिंग पर धतूरा, भांग, आलू, चंदन, चावल चढ़ाएं और सभी को तिलक लगाएं.
– प्रसाद के रूप में भगवान शिव को घी शक्कर का भोग लगाएं.
– धूप, दीप से गणेश जी की आरती करें.
– आखिर में भगवान शिव की आरती करें और प्रसाद बांटें.

You may be intrested in

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):