A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
You are Here : Home » Ajab Gajab News » Sankashti Chaturthi 2020

Sankashti Chaturthi 2020: संकष्टी चतुर्थी आज, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि | Sankashti chaturthi know subh muhurat and puja vidhi

Sankashti Chaturthi 2020

इस दिन महिलाएं पुत्र की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. इस दिन गणेश भगवान का व्रत करने से सुख-समृद्धि, ज्ञान और बुद्धि भी वृद्धि होती है.

आज 7 अगस्त 2020 को संकष्टी चुतर्थी है. इसे हेरम्ब संकष्टी चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है. इस दिन महिलाएं पुत्र की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. इस दिन गणेश भगवान का व्रत करने से सुख-समृद्धि, ज्ञान और बुद्धि भी वृद्धि होती है. इस दिन गणेश जी की पूजा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और सभी कष्‍ट दूर होते हैं.

हेरम्ब संकष्टी चतुर्थी शुक्रवार, अगस्त 7, 2020 को
संकष्टी के दिन चन्द्रोदय – 09:37 पी एम
चतुर्थी तिथि प्रारम्भ – अगस्त 07, 2020 को 12:14 ए एम बजे
चतुर्थी तिथि समाप्त – अगस्त 08, 2020 को 02:06 ए एम बजे

संकष्टी चतुर्थी महत्व

संकष्टी चतुर्थी पर व्रत रखने से भगवान गणपति का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. गणेश जी की आराधना करके विशेष वरदान प्राप्त किया जा सकता है. खास तौर पर सेहत की समस्या को हमेशा के लिए खत्म किया जा सकता है.

संकष्टी चतुर्थी पूजा विधि

संकष्टी चतुर्थी पर सुबह उठकर स्नान करना चाहिए. साफ वस्त्र पहनें. भगवान गणेश की प्रतिमा को लाल या पीले रंग के कपड़े पर स्थापित करें. अब भगवान का पूजन आरंभ करें. हाथ जोड़कर व्रत का संकल्प लें. शुभ मुहूर्त में गणेश जी को जल, अक्षत, दूर्वा घास, लड्डू, पान, धूप आदि अर्पित करें. इसके बाद गणेश जी के मंत्र ऊं गं गणपतये नम: का जप करें. घी का दीया जलाएं. भगवान की आरती करें. फिर उन्हें प्रसाद अर्पित करें. शाम के समय चंद्रमा को शहद, चंदन, रोली मिश्रित दूध से अर्घ्य दें. चंद्रमा को अर्घ्य देना आवश्यक माना गया है.

Tags: Sankashti Chaturthi 2020 Sankashti Chaturthi 2020 subh muhurat Sankashti Chaturthi 2020 importance

You may be intrested in

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):