A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
You are Here : Home » Ajab Gajab News » SAMRIDH program tp support 300 IT startups

IT सेक्टर में US और चीन को पीछे छोड़ने के लिए सरकार ने लॉन्च किया SAMRIDH प्रोग्राम, आइडिया पसंद आया तो देगी 40 लाख

पिछले दिनों सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि सरकार स्टार्टअप्स को शुरुआत में मदद करेगी जहां उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी होती है. आज 300 स्टार्टअप्स की मदद के लिए सरकार ने SAMRIDH प्रोग्राम लॉन्च किया है. इसकी मदद से 100 यूनिकॉर्न खड़ी की जाएंगी.

SAMRIDH program

सरकार ने बुधवार को सूचना प्रौद्योगिकी (IT) क्षेत्र की 100 स्टार्ट-अप कंपनियों को समर्थन के लिए एक कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके तहत सरकार का लक्ष्य 100 यूनिकॉर्न तैयार करना है. यूनिकॉर्न से मतलब ऐसे स्टार्टअप से है जिसका बाजार मूल्यांकन एक अरब डॉलर तक पहुंच गया. इस कार्यक्रम के तहत स्टार्ट-अप इकाइयों को शुरुआती पूंजी, संरक्षण और बाजार पहुंच उपलब्ध कराई जाएगी.

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं IT मंत्रालय में विशेष सचिव ज्योति अरोड़ा ने कहा कि उत्पाद नवोन्मेषण, विकास एवं वृद्धि के लिए मेइटी के स्टार्टअप एक्सेलेटर की अवधारणा (SAMRIDH Scheme) का विकास सिलिकॉन वैली के एक्सेलेटर वाईकॉम्बिनेटर की तर्ज पर किया गया है. IT एवं दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि उन्होंने पूर्व में 20 स्टार्ट-अप इकाइयों को संरक्षण दिया था. वह इनकी संरक्षण जरूरतों को समझते हैं.

इन इकाइयों को ऐसे समय सबसे अधिक संरक्षण की जरूरत होती है जबकि उनके विचार को उत्पाद में बदला जाता है.

40 लाख रुपए का स्टार्टिंग कैपिटल मिलेगा

उन्होंने कहा कि स्टार्ट-अप के लिए कोष की कमी कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. वैष्णव ने कहा, ‘‘विचार को वास्तविक उत्पाद में बदलने में कमी या कौशल के सेट को जुटाने में कमी अधिक बड़ी चुनौतियां हैं. समृद्ध कार्यक्रम के तहत मेइटी चुनी गई स्टार्ट-अप कंपनियों को 40 लाख रुपये की शुरुआती पूंजी तथा छह माह तक संरक्षण उपलब्ध कराएगा.

स्टार्टअप्स इकोसिस्टम तैयार करने पर सरकार का फोकस

सरकार का फोकस इस समय स्टार्टअप्स पर है. ये कंपनियां काफी तेजी से ग्रो कर रही हैं और विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी भी ऐसी कंपनियों में काफी ज्यादा है. मोदी सरकार भारत में स्टार्टअप्स के लिए हेल्दी इकोसिस्टम बनाने पर काम कर रही है.

यूनिकॉर्न के मामले में भारत तीसरे पायदान पर

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अगस्त 2021 के अपने बुलेटिन में कहा था कि भारत में इस समय करीब 100 यूनिकॉर्न हैं. 2019 में इस लिस्ट में करीब 10 कंपनियां शामिल हुईं. 2020 में इस लिस्ट में 13 कंपनियां शामिल हुई थीं. स्विस इन्वेस्टमेंट बैंक क्रेडिट सुइस का कहना है कि भारत में 336 कंपनियां लिस्टेड हैं जिनका मार्केट कैप 1 बिलियन डॉलर के पार है. इसमें 100 के करीब यूनिकॉर्न हैं. इन यूनिकॉर्न का टोटल मार्केट कैप करीब 240 बिलियन डॉलर है. अमेरिकी और चीन के बाद भारत यूनिकॉर्न के मामले में तीसरे पायदान पर है.

You may be intrested in

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):