A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
You are Here : Home » Ajab Gajab News » Pakistan Plane Crash Video

Pakistan Plane Crash Video: देखिए पाकिस्तान के कराची में विमान क्रैश का वीडियो और सुनिए दुर्घटना से ठीक पहले पायलट ने एटीसी से क्या कहा

Pakistan Plane Crash Video

Pakistan Plane Crash Video: पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर और सिंध प्रांत की राजधानी कराची में शुक्रवार को पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का विमान दिल दहला देने वाले हादसे का शिकार हो गया। विमान में क्रू सहित 107 लोग सवार थे। अब इस विमान दुर्घटना का वीडियो और पायलट की एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) से बातचीत का ऑडियो भी सामने आया है।

ट्विटर पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि विमान धीरे-धीरे नीचे की ओर गिरता जा रहा है और फिर एक बस्ती में मकानों से जा टकरता है। फिर यहां से धुएं का गुबार उठता दिखता है। एक दूसरे वीडियो को दुर्घटना के तुरंत बाद एक दूसरे विमान की खिड़की से एक यात्री ने बनाया है। इसमें दिख रहा है कि यात्री विमान के लैंडिंग के दौरान वीडियो बना रहे हैं तभी उनकी नजर क्रैश हो चुके विमान पर पड़ती है।

विमान कराची के जिन्ना एयरपोर्ट के पास की घनी आबादी वाली माडल कालोनी में गिरा। वह भी तब, जब इसके लैंड करने में कुछ ही मिनट बचे थे। लाहौर से आया यह विमान अपरान्ह 2.47 मिनट पर कराची एयरपोर्ट पर उतरता। एयरपोर्ट पर रनवे खाली था लेकिन बताया गया है कि पायलट ने एटीसी को लैंडिंग में दिक्कत की सूचना देते हुए चेतावनी संदेश जारी किया।

पायलट और एटीसी के बीच बातचीत का अंश भी सामने आया है। आखिरी चंद सेकेंडो में पायलट कहता है कि हम बाएं मुड़ रहे हैं। मुझे लगता है इंजन खराब हो गया है। एटीसी की ओर से कहा जाता है कि रनवे 2 और 5 दोनों खाली है। किसी पर भी लैंड कर सकते हैं। इसी दौरान विमान मकानों के बेहद नजदीक आ जाता है और पायलट कहता है, मेडे...मेडे...मेडे (विपत्ती के समय रेडियो संदेश के लिए कहा जाने वाला शब्द)।

पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल्ला हाफिज ने बताया कि विमान में चालक दल के 8 सदस्य और 99 मुसाफिर सवार थे। 'डॉन' की रिपोर्ट के मुताबिक, समाजसेवी संगठन ईधी फाउंडेशन के प्रवक्ता साद ईधी ने बताया कि उन लोगों ने घटनास्थल से 35 शव शहर के विभिन्न अस्पतालों में पहुंचाए हैं। 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की रिपोर्ट में बताया गया है कि कराची के जिन्ना मेडिकल सेंटर की कार्यकारी निदेशक डॉ. सिमीन जमाली ने अस्पताल में विमान हादसे के स्थल से 17 शवों के आने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अब तक आठ लोग घायल अवस्था में लाए गए हैं।

हादसे में कम से कम दो लोग सुरक्षित बच गए हैं जिनमें से एक बैंक आफ पंजाब के अध्यक्ष जफर मसूद हैं और एक वरिष्ठ पत्रकार अनसार नकवी हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि विमान की चपेट में आने से कई मकान तबाह हो गए हैं। कम से कम चार मकानों के पूरी तरह से ध्वस्त हो जाने की सूचना मिली है। मकानों के बाहर खड़ी कई गाड़ियां भी आग के गोले में बदल गए विमान की चपेट में आने से खाक में मिल गईं।

'जंग न्यूज' की रिपोर्ट में बताया गया है कि विमान जिन मकानों पर गिरा, उनमें से एक में से एक पांच साल के बच्चे व 33 साल के व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। इसी मकान के चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि यह विमान, ए320 एयरबस, चीन से लीज पर लिया गया था। अधिकारियों ने दावा किया है कि विमान में कोई खराबी पहले सामने नहीं आई थी। प्रधानमंत्री इमरान खान ने हादसे की तत्काल जांच का आदेश दिया है।

Tags: Pakistan Plane Crash Pakistan Plane Crash Video Plane Crash Video Karachi Plane Crash Karachi Flight Fall Video How Crashed Flight Audio of Pilot and ATC Conversation Why Pakistan International Airlines Plane Crashed Pakistan International Airlines Karachi video crash from Lahore model town flight crash पाकिस्तान विमान क्रैश पाकिस्तान विमान क्रैश वीडियो विमान दुर्घटना का वीडियो कराची विमान क्रैश कराची फ्लाइट गिरने का वीडियो कैसे क्रैश हुआ फ्लाइट पायलट और एटीसी की बातचीत का ऑडियो क्यों क्रैश हुआ पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लाहौर से कराची वीडियो क्रैश मॉडल टाउन फ्लाइट क्रैश

You may be intrested in

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):