A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
You are Here : Home » Ajab Gajab News » नई Hyundai Creta भारत में लॉन्च, कीमत 9.99 लाख से शुरू

नई Hyundai Creta भारत में लॉन्च, कीमत 9.99 लाख से शुरू | New Hyundai Creta Launched in India at Rupee 9.99 Lakh

New Hyundai Creta

Hyundai ने अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी न्यू-जेनरेशन Creta भारतीय बाजार में उतार दी है। किआ सेल्टॉस, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर जैसी एसयूवी की टक्कर में आई Hyundai Creta नए लुक और शानदार फीचर्स से लैस है।..

हाइलाइट्स

  • नई ह्यूंदै क्रेटा को फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पहली बार लोगों के सामने पेश किया गया था।
  • नए लुक में आई नई क्रेटा पुराने मॉडल से ज्यादा स्टाइलिश और प्रीमियम दिखती है।
  • नई क्रेटा में इंजन के तीन ऑप्शन हैं, जिनमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन है।
  • न्यू-जेनरेशन क्रेटा कनेक्टेड एसयूवी है, जिसमें ह्यूंदै की कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी ब्लूलिंक दी गई है।

New Hyundai Creta

2020 Hyundai Creta सोमवार को भारत में लॉन्च हो गई। इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है। न्यू-जेनरेशन Hyundai Creta नए लुक, नए फीचर और तीन इंजन ऑप्शन में आई है। ह्यूंदै ने इसमें कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी ब्लूलिंक भी दी है। नई Creta 5 वेरियंट लेवल में बाजार में उतारी गई है। मार्केट में इसकी टक्कर किआ सेल्टॉस, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर जैसी एसयूवी से होगी।

कीमत

नई ह्यूंदै क्रेटा की कीमत 9.99 लाख रुपये से 17.20 लाख रुपये के बीच है। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन वाले मॉडल की कीमत 9.99 लाख रुपये से 16.15 लाख रुपये के बीच रखी गई है। 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दो वेरियंट में मिलेगा, जिनकी कीमत 16.16 लाख और 17.20 लाख रुपये है। डीजल इंजन वाले मॉडल की कीमत 9.99 लाख से 17.20 लाख रुपये के बीच है।

New Hyundai Creta

इंजन के तीन विकल्प

नई ह्यूंदै क्रेटा को तीन इंजन ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है, जो किआ सेल्टॉस से लिए गए हैं। इनमें 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल हैं। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन 113 bhp का पावर और 144 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं। टर्बो-पेट्रोल इंजन 138 bhp का पावर और 242 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। तीनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट हैं।

माइलेज

ह्यूंदै का दावा है कि 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स में 16.8 किलोमीटर और IVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 16.9 किलोमीटर प्रति लीटर है। डीजल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स में 21.4 किलोमीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। टर्बो-पेट्रोल इंजन का माइलेज 16.8 किलोमीटर प्रति लीटर है।

गियरबॉक्स और ड्राइविंग मोड

नई क्रेटा के टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल-डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। इसके अलावा 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ IVT और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। नई क्रेटा में तीन ड्राइविंग मोड- इको, कम्फर्ट, स्पोर्ट और तीन ट्रैक्शन कंट्रोल मोड- स्नो, सैंड और मड दिए गए हैं।

बोल्ड और स्पोर्टी लुक

नई ह्यूंदै क्रेटा को फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पहली बार लोगों के सामने पेश किया गया था। इसका लुक काफी मस्क्युलर, बोल्ड और स्पोर्टी है। एसयूवी के फ्रंट में 3डी कैस्केड ग्रिल, बड़े एलईडी हेडलैम्प, नए स्प्लिट एलईडी डीआरएल (डे टाइम रनिंग लाइट्स), बुल-बार शेप सिल्वर क्लैडिंग के साथ नया बंपर और नई फॉग लैम्प हाउसिंग दी गई है। नई क्रेटा फ्लोटिंग रूफ डिजाइन, 17-इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज और हेडलैम्प की डिजाइन से मिलते नए एलईडी टेललैम्प के साथ आई है। यह 10 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।

नई Hyundai Creta का इंटीरियर

इंटीरियर

न्यू-जेनरेशन क्रेटा का कैबिन भी नया और पहले के मुकाबले प्रीमियम है। इंटीरियर के लिए दो कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं। एक ब्लैक-बेज ड्यूल-टोन कलर और दूसरा फुल ब्लैक कलर इंटीरियर है। एसयूवी के अंदर ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया मल्टी-फंक्शनल फ्लैट-बॉटम स्टीयरिग वील, लेदर सीट्स और 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं।

नई Hyundai Creta

कनेक्टेड एसयूवी

नई ह्यूंदै क्रेटा कनेक्टेड एसयूवी है। ह्यूंदै ने इसमें कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी ब्लूलिंक दी है। इस कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी में सेफ्टी, सिक्यॉरिटी, रिमोट, वीइकल रिलेशनलशिप मैनेजमेंट, लोकेशन बेस्ड सर्विस, अलर्ट सर्विस, नेचुरल लैंग्वेंज बेस्ड वॉइस रिकग्निशन और स्मार्ट वॉच सर्विसेज कैटिगरी के तहत 50 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर मिलेंगे।

नई Hyundai Creta फीचर्स

फीचर्स

नई ह्यूंदै क्रेटा कई शानदार फीचर्स से लैस है। इसमें वेंटिलेटेड सीट्स, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ऐम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, रियर एसी वेंट्स, ब्लूलिंक स्मार्टवॉच ऐप, बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, ऑटो हेल्दी एयर प्योरिफायर, 2-स्टेप रियर सीट रेक्लाइनिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, और रियर व्यू मॉनिटर जैसे फीचर दिए गए हैं।

Tags: new hyundai creta price new hyundai creta mileage new hyundai creta new creta price new creta mileage New Creta launch new creta india launch hyundai new creta Hyundai Creta 2020 hyundai creta

You may be intrested in

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):