A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
You are Here : Home » Ajab Gajab News » Happy Birthday MS Dhoni

Happy Birthday MS Dhoni: धोनी जैसा कोई नहीं! बर्थडे पर जानिए माही के ये न टूटने वाले Top 10 रिकॉर्ड्स | Happy birthday ms dhoni top unbeatable achievements of mahender singh dhoni

Happy Birthday MS Dhoni

7 जुलाई...एक ऐसा दिन जो भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बेहद ही खास है. इस दिन हिंदुस्तान को एक ऐसा खिलाड़ी मिला था जिसने बल्ले से, कप्तानी से और अपने व्यक्तित्व से पूरी दुनिया को अपना मुरीद बना दिया. बात हो रही है एमएस धोनी (MS Dhoni) की, जिनका जन्मदिन सोशल मीडिया पर एक त्योहार की तरह मनाया जाता है.

1

ms-dhoni-out-of-field

भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम कप्तानों में से एक अनुभवी विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी आज यानी 7 जुलाई को अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. वर्ल्ड क्रिकेट में माही, कैप्टन कूल, एमएसडी और थाला के नाम से विख्यात धोनी ने वर्ल्ड क्रिकेट में खूब नाम कमाया है. करोड़ों प्रशंसकों के दिलों की धड़कन रांची के इस राजकुमार ने क्रिकेट में कई रिकॉर्ड स्थापित किए हैं जिसे तोड़ना नामुमकिन है. आइए जानते हैं धोनी के वर्ल्ड क्रिकेट में बनाए गए उन कुछ चुनिंदा रिकॉर्ड के बारे में जिन्हें तोड़ना आसान नहीं है.

2

ms-dhoni-with-champions-trophy

माही दुनिया के इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिनकी अगुआई में भारत टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्डकप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता. साल 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले धोनी पहले ही मैच में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे. इसके बाद कैप्टन कूल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. धोनी ने अपने करियर में अबतक 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल खेले हैं.

3

ms-dhoni-hold-icc-odi-world-cup-trophy

धोनी के नाम वनडे इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा मौकों पर छक्के के जरिए मैच फिनिश करने का रिकॉर्ड है. उन्होंने अपने वनडे करियर में कुल 229 छक्के जमाए हैं, जिसमें से 9 मैचों में उन्होंने आखिरी छक्का जमाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई है.

4

ms-dhoni-with-world-t20-trophy

धोनी के नाम वनडे इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा मौकों पर छक्के के जरिए मैच फिनिश करने का रिकॉर्ड है. उन्होंने अपने वनडे करियर में कुल 229 छक्के जमाए हैं, जिसमें से 9 मैचों में उन्होंने आखिरी छक्का जमाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई है.

5

ms-dhoni-in-action

धोनी ने अपने वनडे करियर में सबसे ज्यादा नाबाद पारियां खेली है. अबतक 350 वनडे में धोनी ने 84 बार नाबाद रहे हैं. वनडे में उनके नाम 10 शतक और 73 अर्धशतक हैं.

6

ms-dhoni-with-virat-kohli

वनडे में धोनी नंबर 6 पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. धोनी ने वनडे में इस क्रम पर कुल 126 पारियां खेली है. इस दौरान उन्होंने 4031 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक और 29 अर्धशतक शामिल है.

7

ms-dhoni-in-csk-jersey

धोनी के नाम सबसे कम मैच खेलकर नंबर वन बल्लेबाज की रैंकिंग हासिल करने का रिकॉर्ड है. धोनी शुरुआत के 42 वनडे मैच खेलने के बाद ही वनडे में नंबर वन बल्लेबाज बन गए थे. वनडे में अपना पहला शतक 5वें वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ही जमा दिया था.

8

ms-dhoni-on-the-field

धोनी की कप्तानी में भारत ने 27 टेस्ट मैच जीते. इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली 21 को पीछे छोड़ा.

9

ms-dhoni-as-wicket-keeper

धोनी ने बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे ज्यादा 104 मैच जीते हैं जिसमेमं सबसे ज्यादा 99 मैच चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए हैं जबकि 5 मैच राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को जिताए हैं. बतौर विकेटकीपर धोनी ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 132 खिलाड़ियों को अब तक पवेलियन की राह दिखाई है.

10

ms-dhoni-on-the-field

एमएस धोनी पिछले एक साल से क्रिकेट से दूर हैं. उन्होंने अपना अंतिम प्रतिस्पर्धी मैच पिछले साल जुलाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनलल खेला था. उन्होंने तीन बार चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल खिताब दिलाए हैं.

Tags: Captain cool dhoni Dhoni Birthday Former Indian Skipper MS Dhoni Happy Birthday Dhoni Indian Cricket Team Mahender Singh Dhoni MS Dhoni birthday

You may be intrested in

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):