A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
You are Here : Home » Ajab Gajab News » Ganesh Chaturthi 2021

Ganesh Chaturthi 2021 : इस दिन से शुरू हो रहा है गणेश उत्सव, इस शुभ मुहूर्त पर गणपति बप्पा को लाएं घर, जानें पूजन विधि

Ganesh chaturthi 2021 september date ganesh utsav is starting from this day on this auspicious time bring ganpati bappa home know the pujan vidhi..

Ganesh Chaturthi 2021

भगवान गणेश के जन्म दिन के उत्सव को गणेश चतुर्थी ( Ganesh Chaturthi September Date 2021) के रूप में जाना जाता है. गणेश चतुर्थी के दिन, भगवान गणेश को बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता के रूप में पूजा जाता है. यह मान्यता है कि भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष के दौरान भगवान गणेश का जन्म हुआ था. गणेशोत्सव अर्थात गणेश चतुर्थी (Kab Hai Ganesh Chaturthi 2021 ) का उत्सव, 10 दिन के बाद, अनन्त चतुर्दशी के दिन समाप्त होता है और यह दिन गणेश विसर्जन (Kis Din Hoga Ganesh Visarjan) के नाम से जाना जाता है. अनन्त चतुर्दशी के दिन श्रद्धालु-जन बड़े ही धूम-धाम के साथ सड़क पर जुलूस निकालते हुए भगवान गणेश की प्रतिमा का सरोवर, झील, नदी इत्यादि में विसर्जन करते हैं. इस साल गणेश चतुर्थी उत्सव 10 सितंबर से शुरू हो रहा है.

गणेश चतुर्थी पूजा मुहूर्त (Ganesh Chaturthi 2021 Muhuat)

गणेश चतुर्थी शुक्रवार, सितम्बर 10, 2021 को
मध्याह्न गणेश पूजा मुहूर्त – 11:03 ए एम से 01:33 पी एम
गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan 2021 Date) रविवार, सितम्बर 19, 2021 को
वर्जित चन्द्रदर्शन का समय – 09:12 ए एम से 08:53 पी एम
चतुर्थी तिथि प्रारम्भ – सितम्बर 10, 2021 को 12:18 ए एम बजे
चतुर्थी तिथि समाप्त – सितम्बर 10, 2021 को 09:57 पी एम बजे

गणेश चतुर्थी पूजन विधि (Ganesh Chaturthi Pujan Vidhi)

स्वच्छ आसन पर बैठकर सबसे पहले गणपति को पंचामृत से स्नान करवाएं. इसके बाद केसरिया चंदन, अक्षत, दूर्वा, पुष्प, दक्षिणा और उनका पसंदीदा भोग अर्पित करें. जब तक गणपति घर में रहें, उस दौरान गणेश चतुर्थी की कथा, गणेश पुराण, गणेश चालीसा, गणेश स्तुति, श्रीगणेश सहस्रनामावली, गणेश जी की आरती, संकटनाशन गणेश स्तोत्र आदि का पाठ करें. अपनी श्रद्धानुसार गणपति के मंत्र का जाप करें और रोजाना सुबह और शाम उनकी आरती करें. माना जाता है कि ऐसा करने से गणपति परिवार के सभी विघ्न दूर करते हैं.

You may be intrested in

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):