A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
You are Here : Home » Ajab Gajab News » Chinese Apps Alternatives India

भारत में बैन हुए 59 पॉपुलर चायनीज ऐप, घबराएं नहीं ये App हैं उनका शानदार विकल्प | Chinese apps banned in india here are the best alternatives to chinese apps

Chinese Apps Alternatives India

भारत ने सोमवार को चीन से संबंध रखने वाले 59 मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसमें लोकप्रिय टिकटॉक Tiktok और यूसी ब्राउजर जैसे एप भी शामिल हैं। सरकार ने कहा कि ये एप देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक हैं। ये प्रतिबंध लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी सैनिकों के साथ मौजूदा तनावपूर्ण स्थितियों के बीच लगाए गए हैं। हालांकि बैन किए गए ऐप में कुछ ऐसे हैं जिससे अधिकतर भारतीय काफी फैमिलियर थे. इनके बैन होने के बाद लोग अब चायनीज Apps का विकल्प तलाश रहे हैं. तो घबराइए नहीं. हम आपके लिए लेकर आए हैं Tik tok से Helo, Likee, Bigo Live तक सभी का एक नया विकल्प जो भारत में जारी है.

  • Helo का विकल्प है Mitron, Dubsmash, Funimate
  • Club Factory और Shein का विकल्प है Flipkart, Myntra, Amazon आदि.
  • Baidu Maps का विकल्प है Google Maps, MapMyIndia
  • UCNews का विकल्प है Inshorts and DailyHunt आदि
  • UCBrowser and Apus Browser अलीबाबा का यूसी ब्राउजर एक मोबाइल इंटरनेट ब्राउजर है, जो 2009 से भारत में उपलब्ध है। इसका दावा है कि सितंबर 2019 में दुनिया भर चीन को छोड़कर में उसके 1.1 अरब उपयोगकर्ता थे, जिसमें आधे भारत से थे। अब जब ये बैन हो गया है तो इसका विकल्प है Google Chrome, Brave आदि.
  • LIKE का विकल्प है Mitron, Dubsmash, Funimate
  • टिक टॉक भारत में टिकटॉक के 20 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं. ये भारत में दुनिया के सबसे ज्यादा पॉपुलर मोबाइल ऐप्स में से एक है. इसके जाने के टिकटॉकर्स को तगड़ा झटका लगेगा. हालांकि इसका भी विकल्प तैयार है. अब टिक टॉक की जगह आप शेयरचैट ShareChat का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा Roposo, Dubsmash, Funimate भी इसका विकल्प है.

Tags: china Chinese apps Helo India Tik Tok chinese apps alternatives chinese apps banned india tik tok options chiness app options

You may be intrested in

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):