संक्षेपण
ब्लशर का चुनाव करते समय त्वचा की रंगत का खयाल रखें।
चेहरे पर ग्लो लाने के लिए किया जाता है ब्लशर का प्रयोग।
डल व बेजान स्किन में जान लाने के लिए कारगर है ब्लशर।
आप किसी भी सीजन में आसानी से लगा सकती है ब्लशर।
     चेहरे पर खिली सुंदर मुस्कान हर किसी का आपकी तरफ आकर्षित कर सकती है। आपकी इसी मुस्कान चार चांद लगा देता है ब्लशर। लेकिन, यदि आपने इसका गलत इस्तेमाल किया तो आप दस साल बड़ी उम्र की भी लग सकती हैं।
     आप बिना मेकअप किए भी ब्लशर लगाने से बेहद खूबसूरत दिखाई दे सकती हैं। ब्लशर लगाने में आपसे कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए आपका कुछ बातों का जानना बेहद जरूरी है। आपको बॉडी शॉप के इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट एंड स्पोक्सपर्सन चेस आस्टन बता रहे हैं ब्लशर के इस्तेमाल का तरीका।
रोजी ग्लो के लिए
मेकअप में ब्लशर सबसे जरूरी है। इसका इस्तेमाल डल स्किन में फ्रेश और रोजी ग्लो लाने में मदद करता है। इसमें थोड़ा गोल्डेन शिमर मिलाने से यह फीचर्स को बैलेंस कर देगा। इससे आप हल्के फीचर्स को उभार सकती हैं। उसे एक डेफिनिशन दे सकती हैं।
दें सही कवरेज
क्रीम ब्लशर, मूस ब्लशर पाउडर, लिक्विड या जेल ब्लशर लगाने का सही तरीका जानना जरूरी है।
पाउडर ब्लशर
पाउडर ब्लशर आपको बोल्ड लुक लेता है। क्योंकि इसकी कवरेज मीडियम से हेवी होती है। यह चीक्स को शेप, शेड और कॉन्टूर करने के लिए बेस्ट है। इसे लगाने का सही तरीका है, होम-शेप्ड ब्लशर ब्रश को ब्लशर पर रखकर गोलाई में घुमाएं। फिर मुस्कराएं और चीक्स के एपल पर हल्का स्ट्रोक्स देते हुए लगाएं। माथे की तरफ ले जाते हुए लगाएं। ब्रश से अच्छी तरह ब्लेड करें।
लिक्विड/जेल ब्लशर
इसे आप चीक्स और लिप्स दोनों के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर दूसरे शेड्स और प्रोडक्ट भी इसके साथ प्रयोग कर सकती हैं। लिक्विड से क्रीम जेल का टेक्सचर अलग-अलग होता है। ये लाग्गलास्टिंग व नैचुरल मैट स्टेन लुक देते हैं। इन्हें हर प्रकार की त्वचा के लिए प्रयोग किया जा सकता है। लेकिन यह ऑयली व काम्बिनेशन काम्प्लेक्स के लिए परफेक्ट है। क्योंकि एक बार लगाने के बाद यह लंबे समय तक टिकता है। फैलता या बहता नहीं है।
लिक्विड और जेल ब्लशर लगाते ही चीक्स में कलर ऐड कर देते हैं। चीक्स के बीच ;एपल्स परद्ध थोड़ा सा जेल या लिक्विड ब्लशर रखें। फिर अपनी उंगली या छोटे फर्म ब्लशर ब्रश से लार्ज सर्कुलर मोशन में चीक्स पर ब्लेंड करें। चीक्स के एपल के बाहर तक ब्लेंड करें। चीक्स पर अच्छी तरह ब्लेंड होने बाद आप फेस को शेप देने, कंटूर और हाइलाइट करने के लिए मूस, क्रीम, पाउडर ब्लशर और ब्रांन्जर भी लगा सकती हैं।
जैसी त्वचा वैसा ब्लश
आपका ब्लश हमेशा आपकी त्वचा के हिसाब से होना चाहिए।
पेल स्किन
ऐसा शेड चुनें जो आपको नैचलर ब्लश दे। पेल और पिंक शेड ऐसी त्वचा के लिए सही नहीं होते। इसलिए इवनिंग पार्टी के लिए हनी-टोंड ब्रांन्जर का इस्तेमाल करें। जैसे कि चीक कलर 12 एप्रिकॉट शिमर, चीक कलर 04 गोल्डेन पिंक, लिप और चीक स्टेन 01 रोज पिंक या फिर चीक कलर 03 हेदर पिंक प्रयोग कर सकती हैं।
मीडियम स्किन
मीडियम पिंक, गोल्डन पीच और मोव-टोंड बेरी हमेशा मीडियम स्किन टोन को कॉम्प्लीमेंट देते हैं। सन किस्ड ग्ला के लिए इस पर गोल्डन ब्रांन्ज ब्लश लगाएं। जैसे कि चीक कलर 4 गोल्डन पिंक, चीक कलर 10 स्वीट नटमेग, नेचर्स मिनरल चीक कलर 3 वार्म कलर।
जैसी त्वचा वैसा ब्लश
आपका ब्लश हमेशा आपकी त्वचा के हिसाब से होना चाहिए।
आॅलिव स्किन
आपका ब्लश हमेशा आपकी त्वचा के हिसाब से होना चाहिए।
डार्क स्किन
ऐसा ब्लशर चुनें जो आपके काॅम्पलेक्शन को उभारे। पेल पेस्टल शेड्स से बचें। यह आपके काॅम्प्लेक्शन को चाॅकी और ग्रे कर देंगे। इसलिए डीप रेड टोंस, रिच रोज, ब्रिक रेड्स, रस्ट, बरगंडी, रिच मोव्स और सक्युलंट बेरी ह्मू शेड चुनें। इसे चाहे अकेले इस्तेमाल करें या फिर सन किस्ड ग्लो के लिए डीप गोल्डन ब्राॅन्ज ब्लशर ऊपर से लगाएं।
क्या करें
यदि ब्लशर अधिक लग जाए तो उसे बिना मेकअप हटाए टोन डाउन कैसे करें। इसके लिए पाउडर पफ लें और उस पर साफ टिश्यू लपेटें। बाॅडी शाॅप का विटमिन ई फेस मिस्ट या फासन मिस्ट वाॅटर स्प्रे टिश्यू में हल्का सा लगाएं और चीक्स पर रखकर दबाएं। चीक्स रगड़ें या मलें नहीं। यह हल्के से अतिरिक्त कलर को हटा देगा। ध्यान दें कि कहीं फाउंडेशन या पाउडर न निकल जाए या खराब हो जाए।
हर सीजन के लिए ट्रेंडी
ट्रेंड आते और जाते हैं, लेकिन ब्लशर हमेशा ट्रेंड में रहता है। फिर चाहे आप ब्लशर का इस्तेमाल शेप, शेड और कंटूर के लिए करें या शियर लुक के लिए। या फिर फीचर्स को हाइलाइट करने के लिए। एक अच्छा ब्लशर, जो आपकी स्किन टोन को सूट करे आप साल के 365 दिन तक लगा सकती हैं
     आप शियर ब्लशर किसी भी सीजन में आसानी से लगा सकती हैं। स्प्रिंग टिंट देने के लिए इस पर शियर हनी टोंड ब्रांन्जर लगाएं। गर्मियों में इस पर आप शिमरिंग गोल्डन ह्मू और सर्दियों में शिमरिंग हाइलाइटर लगा सकती हैं। स्प्रिंग स्किन फ्रेश और फ्लर्टी लुक देती है। समर काॅमप्लेक्शन सन-किस्ड और ग्लोइंग दिखना चाहिए। इसलिए ब्लशर के ऊपर हनी टोंड शिमर जरूर लगाएं। यह अनोखी चमक देगा और आप यंग नजर आएंगी। सर्दियों में क्रीम ब्लशर और शियर हाइलाइटर लगाने से चेहरे में मायस्चर लेवल भी संतुलित रहता है और पैची नहीं लगता। इसके ऊपर पाउडर ब्लशर, ब्राॅन्जर और हाइलाइटर लगाने से बेहतरीन ग्लो आ जाता है।