मेकअप करना तो आपने एक कला मान ली, पर मेकअप उतारना? जी हां, मेकअप उतारना भी एक कला है। मेकअप करने के बाद मात्र पानी से चेहरा धोकर पोंछ लेना ही मेकअप उतारना नहीं होता। मेकअप करते समय जितनी सावधानियां आप बरतती हैं, उससे कहीं अधिक सावधानी मेकअप उतारने में चाहिए।
     अधूरा साफ किया गया मेकअप त्वचा के रोम छिद्रों को बंद कर देतेा है, जिससे त्वचा संबंधी कई बीमारियां उत्पन्न हो सकती है। अतः मेकअप उतारते समय भी पूरी सावधानी बरतें।
मेकअप उतारने की संक्षिप्त विधि इस प्रकार है-
     बालों को कसकर पीछे की ओर बांध लें। जो महिलाएं काॅन्टैक्ट लैंस का प्रयोग करती हैं, वे इन्हें उतारना न भूलें।
     चेहरे, आंख व होंठों का हिस्सा तथा गर्दन का वह भाग जहां आपने फाउण्डेशन लगाया था, वहां रूई की सहायता से क्लीन्जिंग मिल्क लगाएं। इसे कुछ समय के लिए लगा रहने दें। इससे किया हुआ मेकअप नर्म हो जाएगा तथा उसे छुड़ाने में आसानी रहेगी।
     रूई के फाहे या टिशू पेपर से गर्दन की ओर से मेकअप साफ करना शुरू करें। यह प्रक्रिया अंदर से बाहर तथा ऊपर से नीचे की ओर करनी है।
     हल्के गर्म पानी में यई को भिगोकर 2-3 बार चेहरा साफ करें। आंखों के निचले भाग तथा भौंहों के मेकअप पर क्लीन्जिंग मिल्क लगार उंगली द्वारा भीतर से बाहर की ओर रगड़ें तथा टिशू पेपर या रूई से साफ कर लें।
     यदि चेहरे पर चिपचिपापन या त्वचा तैलीय सी लगे तो रूई में टोनर मिलाकर चेहरा साफ कर लें।
     आंखों की बरौनियों को टिशू पेपर से साफ करें।